Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 1:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 अब देखिए, अदोनियाह राजा बन गया है। महाराज, मेरे स्‍वामी यह बात नहीं जानते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 किन्तु अब अदोनिय्याह राजा हो गया है और आप इसे जानते भी नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 अब देख अदोनिय्याह राजा बन बैठा है, और अब तक मेरा प्रभु राजा इसे नहीं जानता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 अब देख अदोनिय्याह राजा बन बैठा है, और अब तक मेरा प्रभु राजा इसे नहीं जानता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 अब देखिए, अदोनियाह राजा बन बैठा है, जबकि महाराज, मेरे स्वामी, आपको इसके बारे में पता ही नहीं है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 अब देख अदोनिय्याह राजा बन बैठा है, और अब तक मेरा प्रभु राजा इसे नहीं जानता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 1:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

अबशालोम ने इस्राएल के सब कुलों के पास गुप्‍तचर भेजे। उसने उनके द्वारा यह सन्‍देश भेजा, जैसे ही तुम ‘नरसिंघे का स्‍वर सुनो, तुम यह कहना : “अबशालोम हेब्रोन नगर में राजा है!” ’


नबी नातान ने सुलेमान की मां बतशेबा से कहा, ‘क्‍या आपने यह नहीं सुना कि रानी हग्‍गीत का पुत्र अदोनियाह राजा बन गया है, और हमारे स्‍वामी दाऊद यह बात नहीं जानते हैं?


बतशेबा ने उसे उत्तर दिया, ‘मेरे स्‍वामी, आपने मुझसे, अपनी सेविका से, प्रभु परमेश्‍वर की शपथ खाई थी और यह कहा था : “मेरे पश्‍चात् तुम्‍हारा पुत्र सुलेमान राज्‍य करेगा। वह मेरे सिंहासन पर बैठेगा।”


अदोनियाह ने अनेक बैलों, हृष्‍ठ-पुष्‍ट पशुओं और भेड़ों की बलि की है, और राजकुमारों, पुरोहित एबयातर और सेनापति योआब को निमन्‍त्रित किया है। परन्‍तु उसने आपके सेवक सुलेमान को नहीं बुलाया।


नातान ने कहा, ‘महाराज, मेरे स्‍वामी, क्‍या आपने यह घोषणा की है: “मेरे पश्‍चात् अदोनियाह राज्‍य करेगा। वह मेरे सिंहासन पर बैठेगा?”


क्‍या यह मेरे स्‍वामी, महाराज की अनुमति से हुआ है? परन्‍तु आपने यह बात मुझ पर, अपने सेवक पर नहीं प्रकट की कि मेरे स्‍वामी, महाराज के पश्‍चात् सिंहासन पर कौन बैठेगा?’


रानी हग्‍गीत का पुत्र अदोनियाह महत्‍वाकांक्षी था। उसने सोचा, ‘अब मैं ही राजा बनूंगा।’ अत: उसने एक रथ और घुड़सवार तथा आगे-आगे दौड़नेवाले पचास सैनिक तैयार किए।


“भाइयो! मैं जानता हूँ कि आप लोग, और आपके शासक भी, यह नहीं जानते थे कि वे क्‍या कर रहे हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों