1 पतरस 2:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 आप लोग प्रभु के कारण हर प्रकार के मानवीय शासकों की अधीनता स्वीकार करें-चाहे वह अधीनता सम्राट् की हो, जिसके पास सर्वोपरि अधिकार है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 प्रभु के लिये हर मानव अधिकारी के अधीन रहो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 प्रभु के लिये मनुष्यों के ठहराए हुए हर एक प्रबन्ध के आधीन में रहो, राजा के इसलिये कि वह सब पर प्रधान है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 प्रभु के लिये मनुष्यों के ठहराए हुए हर एक प्रबन्ध के अधीन रहो, राजा के इसलिये कि वह सब पर प्रधान है, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 प्रभु के लिए प्रत्येक मानवीय शासन-प्रबंध के अधीन रहो : चाहे राजा के जो प्रधान है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 मनुष्य द्वारा चुने हुए हर एक शासक के प्रभु के लिए अधीन रहो: चाहे राजा के, जो सर्वोच्च अधिकारी है अध्याय देखें |