1 पतरस 1:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 जिसने आप को बुलाया, वह पवित्र है। आप भी उसके सदृश अपने समस्त आचरण में पवित्र बनें; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 बल्कि जैसे तुम्हें बुलाने वाला परमेश्वर पवित्र है, वैसे ही तुम भी अपने प्रत्येक कर्म में पवित्र बनो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 पर जैसा तुम्हारा बुलाने वाला पवित्र है, वैसे ही तुम भी अपने सारे चाल चलन में पवित्र बनो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 पर जैसा तुम्हारा बुलानेवाला पवित्र है, वैसे ही तुम भी अपने सारे चालचलन में पवित्र बनो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 परंतु जैसा तुम्हारा बुलानेवाला पवित्र है वैसे ही तुम भी अपने समस्त आचरण में पवित्र बनो, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 अपने पवित्र बुलानेवाले के समान तुम स्वयं अपने सारे स्वभाव में पवित्र हो जाओ; अध्याय देखें |