Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 6:68 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

68 योकमआम और उसके चरागाह; बेतहोरोन और उसके चरागाह;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

68 योकामन, बेथोरोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

68 योकमाम, बेथेरोन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

68 योकमाम, बेथोरोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

68 योकमेअम, बेथ-होरोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

68 योकमाम, बेथोरोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 6:68
8 क्रॉस रेफरेंस  

तानख और मगिद्दो, सारतान की एक ओर समस्‍त बेत-शआन तथा आबेल-महोलाह तक के क्षेत्र, और यिज्रएल के नीचे बेत-शआन से योकमाअम तक के क्षेत्र का प्रशासक बाना बेन-अहीलूद था।


उन्‍होंने ये शरण नगर दिये थे : शकेम और उसके चरागाह जो एफ्रइम पहाड़ी क्षेत्र पर थे; गेजेर और उसके चरागाह;


अय्‍यालोन और उसके चरागाह; गतरिम्‍मोन और उसके चरागाह।


प्रभु ने इस्राएली सेना के कारण उनमें भगदड़ मचा दी। इस्राएलियों ने उन्‍हें गिब्ओन नगर में बुरी तरह से मारा। उन्‍होंने उनका बेतहोरोन के पहाड़ी मार्ग तक पीछा किया। वे उन्‍हें अजेकाह और मक्‍केदाह नगर तक मारते गए।


जब एमोरी सैनिक इस्राएलियों के सम्‍मुख से अजेकाह की ओर भागते हुए बेतहोरोन की ढाल पर पहुंचे, तब प्रभु ने आकाश से बड़े-बड़े ओले उन पर बरसाए और वे मर गए। जितनी संख्‍या में इस्राएलियों ने तलवार से उन का वध किया था, उससे अधिक संख्‍या में वे ओलों से मर गए!


एफ्रइम गोत्र के परिवारों के भूमि-क्षेत्र की सीमा यह थी: उनकी पूर्वी सीमा उपरले बेत-होरोन तक अट्रोत-अद्दार थी।


किब्‍सइम और बेतहोरोन; चरागाह-भूमि सहित कुल चार नगर।


दूसरा दल बेत-होरोन नगर के मार्ग की ओर मुड़ा। तीसरा दल उस पहाड़ी की ओर गया, जो निर्जन प्रदेश की ओर सबोईम घाटी पर प्रलम्‍ब के रूप में खड़ी है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों