Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 6:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 हेमान का भाई आसाफ उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था − आसाफ बेरेकयाह का पुत्र था। बेरेकयाह शिमआ का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 हेमान का सम्बन्धी असाप था। असाप ने हेमान के दाहिनी ओर खड़े होकर सेवा की। असाप बेरेक्याह का पुत्र था। बेरेक्याह शिमा का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 और उसका भाई असाप जो उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था वह बेरेक्याह का पुत्र था, और बेरेक्याह शिमा का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 और उसका भाई असाप जो उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था, वह बेरेक्याह का पुत्र था, और बेरेक्याह शिमा का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 हेमान का सहकर्मी आसफ उसके दाएं पक्ष में खड़ा रहता था, जो वस्तुतः बेरेखियाह का पुत्र, शिमिया का पुत्र था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

39 और उसका भाई आसाप जो उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था वह बेरेक्याह का पुत्र था, और बेरेक्याह शिमा का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 6:39
33 क्रॉस रेफरेंस  

उसी दिन दाऊद ने सर्वप्रथम आसाफ और उसके चचेरे भाई-बन्‍धुओं को नियुक्‍त किया कि वे प्रभु के अद्भुत कार्यों के उपलक्ष्य में यह स्‍तुति-गान करें:


दाऊद और उच्‍चाधिकारियों ने आसाफ, हेमान और यदूतून के कुछ पुत्रों को विशेष सेवा-कार्यों के लिए नियुक्‍त किया। इनका कार्य वीणा, सारंगी और झांझ बजाते हुए नबूवत करना था। जो व्यक्‍ति मन्‍दिर में यह सेवा-कार्य करते थे, उनके नाम इस प्रकार हैं :


आसाफ के पुत्र : जक्‍कूर, योसेप, नतन्‍याह और अशरएलाह। आसाफ के ये पुत्र आसाफ के ही निर्देशन में सेवा-कार्य करते थे। आसाफ राजा के अधीन नबूवत करता था।


मन्‍दिर के द्वारपालों के दलों के नाम इस प्रकार थे: कोरह के वंश में से: मशेलेम्‍याह जो कोरे का पुत्र और एबयासाफ का पौत्र था।


कोरह यिसहार का पुत्र था और यिसहार कहात का पुत्र। कहात लेवी का पुत्र था और लेवी इस्राएल का पुत्र।


शिमआ मीखाएल का पुत्र था और मीखाएल बासेयाह का पुत्र। बासेयाह मलकियाह का पुत्र था,


उसी समय प्रभु का आत्‍मा यहजीएल नामक एक उपपुरोहित पर उतरा, और वह नबूवत करने लगा। यहजीएल के पिता का नाम जकर्याह, दादा का नाम बनायाह, और परदादा का नाम यईएल था, जो मत्तन्‍याह का पुत्र था। यहजीएल आसाफ के वंश का था। वह धर्मसभा के मध्‍य में खड़ा था।


एलीसापान के वंशजों में से शिम्री और यूएल; आसाफ वंशजों में से जकर्याह और मत्तन्‍याह।


इसके पश्‍चात् राजा हिजकियाह और उसके उच्‍चाधिकारियों ने उप-पुरोहितों को आदेश दिया कि वे राजा दाऊद तथा द्रष्‍टा आसाफ के रचे हुए गीतों से प्रभु का स्‍तुति-गान करें। अत: उप-पुरोहितों ने हर्ष और उल्‍लास से स्‍तुति-गान गाए, और राजा तथा उसके साथ उपस्‍थित आराधकों ने प्रभु के सम्‍मुख सिर झुकाकर आराधना की।


राजा दाऊद, आसाफ, हेमान और राज-द्रष्‍टा यदूतून के निर्देश के अनुसार आसाफ-वंशीय गायक निर्धारित स्‍थान पर उपस्‍थित थे। हर एक द्वारपाल अपने द्वार पर उपस्‍थित था। उनको अपना कार्य बीच में छोड़ने की आवश्‍यकता नहीं पड़ी; क्‍योंकि उनके सहयोगी उपपुरोहितों ने उनके लिए बलि-भोज का प्रबन्‍ध कर दिया।


लेवीय कुल के गायक, आसाफ, हेमान, यदूतून, उनके पुत्र और नाते-रिश्‍तेदार सूती-मलमल की पोशाक पहिने हुए और हाथों में वाद्य-यन्‍त्र−झांझ, सारंगियां और वीणा−लिए हुए वेदी के पूर्व में खड़े थे। उनके साथ तुरही बजाने वाले एक सौ बीस पुरोहित भी थे।


मन्‍दिर के गायक : आसाफ के वंशज एक सौ अट्ठाईस।


जब कारीगरों ने प्रभु के मन्‍दिर की नींव डाली, तब पुरोहित अपने पुरोहितीय परिधान पहिनकर तथा हाथ में तुरहियां लेकर आए। उनके साथ आसाफ के वंशज उपपुरोहित झांझ लेकर आए। तब उन्‍होंने इस्राएल देश के राजा दाऊद के निर्देशन के अनुसार प्रभु की स्‍तुति की।


मत्तन्‍याह बेन-मीका। इसकी वंशावली इस प्रकार है। मत्तन्‍याह का पिता मीका और उसका दादा जब्‍दी था। जब्‍दी आसाफ का पुत्र था। मत्तन्‍याह भजन-कीर्तन करने वालों का अगुआ था। वह आराधना के समय भजन-कीर्तन आरम्‍भ करता था। उसके भाई-बन्‍धुओं में बकबुक्‍याह उसका सहायक था। अब्‍दा बेन-शम्‍मूअ। इसकी वंशावली इस प्रकार है: अब्‍दा के पिता का नाम शम्‍मूअ, दादा का नाम गालाल और परदादा का नाम यदूतून था।


यरूशलेम में रहनेवाले उपपुरोहितों का अध्‍यक्ष उज्‍जी था। वह बानी का पुत्र, और हशब्‍याह का पौत्र था। हशब्‍याह का पिता मत्तन्‍याह और दादा मीका था। उज्‍जी बेन-बानी आसाफ के वंशजों में से एक था, जो परमेश्‍वर के भवन में गायकों का सेवा-कार्य करते थे।


जुलूस में ये पुरोहित तुरहियाँ बजा रहे थे : उनमें जकर्याह भी था। जकर्याह योनातान का पुत्र और शमायाह का पौत्र था। शमायाह का पिता मत्तन्‍याह और दादा मीकायाह था। मीकायाह जक्‍कूर का पुत्र और आसाफ का पौत्र था।


प्राचीन काल में दाऊद और आसाफ के समय में गायक-मण्‍डल निर्देशक हुआ करते थे और परमेश्‍वर की आराधना में भजन-कीर्तन, स्‍तुतिगान गाए जाते थे।


मन्‍दिर के गायक: आसाफ के वंशज एक सौ अड़तालीस।


सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर ने यह कहा है- उसने उदयाचल से अस्‍ताचल तक पृथ्‍वी को बुलाया है।


निश्‍चय, परमेश्‍वर इस्राएल के लिए, शुद्ध हृदय वालों के लिए भला है।


हे परमेश्‍वर, क्‍यों तूने हमें सदा के लिए त्‍याग दिया? क्‍यों तेरी क्रोधाग्‍नि तेरे चारागाह की भेड़ों के प्रति भड़क उठी?


हे परमेश्‍वर, हम तेरी सराहना करते हैं। हम तेरी स्‍तुति करते हैं; तेरा नाम हमारे निकट है; लोग तेरे आश्‍चर्यपूर्ण कार्यों का वर्णन करते हैं।


परमेश्‍वर ने यहूदा प्रदेश में स्‍वयं को प्रकट किया है; इस्राएल में उसका नाम महान् है।


मैं उच्‍च स्‍वर में परमेश्‍वर की दुहाई देता हूँ; मैं परमेश्‍वर की दुहाई देता हूँ कि वह मेरी ओर ध्‍यान दे।


हे मेरे लोगो, मेरी शिक्षा पर कान दो; मेरे वचनों पर ध्‍यान दो।


हे परमेश्‍वर, तेरे अधिकार क्षेत्र में विधर्मी घुस आए हैं; उन्‍होंने तेरे पवित्र भवन को अपवित्र कर दिया है; उन्‍होंने यरूशलेम को खंडहर बना दिया है।


हे इस्राएल के मेषपाल, सुन! रेवड़ के समान यूसुफ का नेतृत्‍व करनेवाले, हे करूबों पर विराजनेवाले, प्रकाशवान हो!


उच्‍च स्‍वर में परमेश्‍वर का गीत गाओ। वह हमारी शक्‍ति है। याकूब के परमेश्‍वर का जयजयकार करो।


परमेश्‍वर स्‍वर्ग-सभा में विराजमान हुआ, ईश-दूतों के मध्‍य वह यह न्‍याय करता है:


हे परमेश्‍वर, अपने को शांत न रख, तू चुप न रह, हे परमेश्‍वर, तू निश्‍चल न बैठ।


पहले क्रम में कहात गोत्र के नाम पर चिट्ठी निकली। लेवीय पुरोहित जो पुरोहित हारून के वंशज थे उन्‍हें यहूदा, शिमोन और बिन्‍यामिन कुल के तेरह नगर प्राप्‍त हुए।


ये यहूदा और शिमोन कुल के नगरों के नाम हैं, जो


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों