Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 28:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 उसने सुलेमान को पुरोहितों और उप-पुरोहितों के विभिन्न दलों, प्रभु-भवन की आराधना-व्‍यवस्‍था के विषय में भी बताया। उसने प्रभु-आराधना में प्रयुक्‍त होने वाले पात्रों के विषय में बताया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 दाऊद ने सुलैमान को, याजकों और लेवीवंशियों के समूहों के बारे में बताया। दाऊद ने सुलैमान को यहोवा के मन्दिर में सेवा करने के काम के बारे में और मन्दिर में काम आने वाली वस्तुओं के बारे में बताया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 फिर याजकों और लेवियों के दलों, और यहोवा के भवन की सेवा के सब कामों, और यहोवा के भवन की सेवा के सब सामान,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 फिर याजकों और लेवियों के दलों, और यहोवा के भवन की सेवा के सब कामों, और यहोवा के भवन की सेवा के सब सामान,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 साथ ही वह नमूना भी, जो पुरोहितों और लेवियों के समूहों और याहवेह के भवन के सभी सेवा के कामों से संबंधित थी और याहवेह के भवन में इस्तेमाल होनेवाली सेवा से संबंधित पात्रों के बारे में.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 फिर याजकों और लेवियों के दलों, और यहोवा के भवन की सेवा के सब कामों, और यहोवा के भवन की सेवा के सब सामान,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 28:13
9 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् दाऊद ने कुलपति लेवी के वंशजों−गेर्शोम, कहात और मरारी−के दलों में उनको संगठित किया।


उसने हरएक आराधना में प्रयुक्‍त होने वाले समस्‍त स्‍वर्ण-पात्रों के स्‍वर्ण की मात्रा निर्धारित की। इसी प्रकार प्रत्‍येक आराधना में प्रयुक्‍त होने वाले सब चांदी के पात्रों की चांदी की मात्रा निर्धारित की।


देख, पुरोहितों और उप-पुरोहितों के ये विभिन्न दल हैं, जो भवन में परमेश्‍वर के आराधना-कार्य को सम्‍पन्न करेंगे। इनके अतिरिक्‍त निर्माण-कार्य में दक्ष प्रत्‍येक व्यक्‍ति सब कार्यों में प्रसन्नतापूर्वक तुझे सहयोग देगा। सब शासकीय कर्मचारी तथा समस्‍त जनता तेरे आदेशों का पालन करेगी।’


कुछ सेवक मन्‍दिर के लकड़ी के सामान, समस्‍त पवित्र पात्रों, मैदा, अंगूर के रस, तेल, लोबान और सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍यों की देख-भाल करते थे।


चौथे दिन हमने परमेश्‍वर के भवन में पुरोहित मेरेमोत बेन-ऊरीयाह को चान्‍दी, सोना और पात्र तौलकर सौंप दिए। उस समय उसके साथ एलआजर बेन-पीनहास था। इनके अतिरिक्‍त उनके साथ दो उप-पुरोहित थे : योजाबाद बेन-येशुअ, और नोअद्याह बेन-बिन्नूई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों