1 इतिहास 24:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 ऊज्जीएल के पुत्रों में से मीकाह। मीकाह के पुत्रों में से शामीर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 उज्जीएल का पुत्र मीका था। मीका का पुत्र शामीर था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 उज्जीएल के वंश में से मीका और मीका के वंश में से शामीर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 उज्जीएल के वंश में से मीका, और मीका के वंश में से शामीर। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 उज्ज़िएल के पुत्रों में से मीकाह; मीकाह के पुत्रों में से शामीर. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 उज्जीएल के वंश में से मीका और मीका के वंश में से शामीर। अध्याय देखें |
राजा हिजकियाह ने पुरोहितों और उप-पुरोहितों को उनके सेवा-कार्य के अनुसार विभिन्न दलों में विभक्त कर दिया। उसने प्रत्येक पुरोहित और उप-पुरोहित को उसके सेवा-कार्य के अनुसार अग्नि-बलि, सहभागिता-बलि और धन्यवाद-बलि चढ़ाने, स्तुति-गान गाने तथा प्रभु के शिविर के द्वारों पर पहरा देने के लिए नियुक्त किया।