Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 21:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 योआब ने युद्ध-सेवा के योग्‍य पुरुषों की गणना में लेवी और बिन्‍यामिन कुलों के वंशजों को सम्‍मिलित नहीं किया; क्‍योंकि योआब की दृष्‍टि में राजा का यह आदेश घृणास्‍पद था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 योआब ने लेवी और बिन्यामीन के परिवार समूह की गणना नहीं की। योआब ने उन परिवार समूहों की गणना नहीं कि क्योंकि वह राजा दाऊद के आदेशों को पसन्द नहीं करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 परन्तु उन में योआब ने लेवी और बिन्यामीन को न गिना, क्योंकि वह राजा की आज्ञा से घृणा करता था

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 परन्तु इनमें योआब ने लेवी और बिन्यामीन को न गिना, क्योंकि वह राजा की आज्ञा से घृणा करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 इनमें योआब ने लेवी और बिन्यामिन वंश की गिनती नहीं की थी क्योंकि योआब की नज़र में राजा का यह आदेश गलत था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 परन्तु उनमें योआब ने लेवी और बिन्यामीन को न गिना, क्योंकि वह राजा की आज्ञा से घृणा करता था

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 21:6
6 क्रॉस रेफरेंस  

अब्‍नेर हेब्रोन नगर को लौटा। योआब उससे एकान्‍त में बात करने के लिए उसे फाटक की पौर में ले गया। वहाँ योआब ने अपने भाई असाएल के रक्‍त का प्रतिशोध लेने के लिए अब्‍नेर के पेट में वार किया। अब्‍नेर तत्‍काल मर गया।


परमेश्‍वर को अपनी दृष्‍टि में दाऊद का यह कार्य बुरा लगा। उसने इस्राएलियों को दण्‍ड दिया।


यद्यपि योआब बेन-सरूयाह ने युवकों की गणना का कार्य आरम्‍भ किया था, परन्‍तु वह उसको पूरा न कर सका। उसके इस कार्य के कारण इस्राएली राष्‍ट्र पर विपत्ति आ पड़ी। अत: यह जनसंख्‍या राजा दाऊद के इतिहास-ग्रन्‍थ में नहीं लिखी गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों