Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 19:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 जब हदद-एजेर के अधीन राजाओं ने देखा कि वे इस्राएली सेना से हार गए, तब उन्‍होंने दाऊद के साथ शान्‍ति स्‍थापित की। वे दाऊद के अधीन हो गए। सीरियाई सेना अम्‍मोनी सेना की सहायता करने को फिर कभी तैयार नहीं हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 जब हदरेजेर के अधिकारियों ने देखा कि इस्राएल ने उनको हरा दिया तो उन्होंने दाऊद से सन्धि कर ली। वे दाऊद के सेवक बन गए। इस प्रकार अरामियों ने अम्मोनी लोगों को फिर सहायता करने से इन्कार कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 यह देखकर कि वे इस्राएलियों से हार गए हैं, हदरेजेर के कर्मचारियों ने दाऊद से संधि की और उसके आधीन हो गए; और अरामियों ने अम्मोनियों की सहायता फिर करनी न चाही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 यह देखकर कि वे इस्राएलियों से हार गए हैं, हदरेजेर के कर्मचारियों ने दाऊद से संधि की और उसके अधीन हो गए; और अरामियों ने अम्मोनियों की सहायता फिर करनी न चाही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 जब हादेदेज़र के अधीन सभी जागीरदारों ने यह देखा कि वे इस्राएल द्वारा हरा दिया गया है, उन्होंने दावीद से संधि कर ली और उनके अधीन हो गए. अब अरामी अम्मोन-वंशजो की सहायता के लिए तैयार न थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

19 यह देखकर कि वे इस्राएलियों से हार गए हैं, हदादेजेर के कर्मचारियों ने दाऊद से संधि की और उसके अधीन हो गए; और अरामियों ने अम्मोनियों की सहायता फिर करनी न चाही।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 19:19
13 क्रॉस रेफरेंस  

इस घटना के पश्‍चात् अम्‍मोनी जाति के राजा नाहश की मृत्‍यु हो गई। उसके स्‍थान पर उसका पुत्र हानून राज्‍य करने लगा।


जब हदद-एजेर के अधीन राजाओं ने देखा कि वे इस्राएलियों के सम्‍मुख हार गए, तब उन्‍होंने इस्राएलियों के साथ शान्‍ति स्‍थापित कर ली। वे इस्राएलियों के अधीन हो गए। सीरियाई सेना अम्‍मोनी सेना की पुन: सहायता करने से डरने लगी।


सीरिया देश के राजा बेन-हदद ने अपनी समस्‍त सेना एकत्र की। उसके सात बत्तीस राजा तथा घोड़े और रथ थे। बेन-हदद ने सामरी नगर पर आक्रमण कर दिया। उसने उसको घेर लिया, और युद्ध छेड़ दिया।


जब यह सन्‍देश बेन-हदद को मिला, तब वह अन्‍य राजाओं के साथ खेमे में शराब पी रहा था। उसने अपने सेवकों को आदेश दिया, ‘आक्रमण करो।’ सैनिकों ने नगर पर आक्रमण कर दिया।


दाऊद का नाम सब देशों में फैल गया। प्रभु ने सब राष्‍ट्रों के हृदय में उसका डर बैठा दिया।


परन्‍तु सीरियाई सेना इस्राएली सेना के सामने से भाग गई। दाऊद ने सीरियाई सेना के सात हजार सारथी, और चालीस हजार सैनिक मार डाले। उसने उनकी सेना के सेनापति शोपख को भी मार डाला।


राजा वसन्‍त की वर्षा के बाद युद्ध पर जाते थे। योआब सेना के साथ युद्ध पर गया। उसने अम्‍मोन देश को उजाड़ डाला। वह रब्‍बाह नगर के समीप आया। उसने नगर को घेर लिया। दाऊद यरूशलेम नगर में ही रह गया था। योआब ने रब्‍बाह नगर-निवासियों का वध कर दिया, और नगर को खण्‍डहर बना दिया।


तूने मुझे युद्ध के लिए शक्‍ति से भर दिया। तूने आक्रमणकारियों को मेरे सम्‍मुख झुका दिया।


जैसे ही उन्‍होंने मेरा नाम सुना, उन्‍होंने मेरे आदेशों की पूर्ति की; विदेशी वंदना करते हुए मेरे सम्‍मुख आए।


असीरिया यह कहता है : ‘मेरे सब प्रशासक राजा हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों