Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 15:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 बेरेकयाह और एलकानाह मंजूषा के प्रहरी होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 वेरेक्याह और एल्काना साक्षीपत्र के सन्दूक के रक्षकों में से दो थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 और बेरेक्याह और एलकाना सन्दूक के द्वारपाल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 वेरेक्याह और एलकाना सन्दूक के द्वारपाल थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 बेरेखियाह और एलकाना संदूक के लिए ठहराए गए द्वारपाल थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

23 और बेरेक्याह और एल्काना सन्दूक के द्वारपाल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 15:23
8 क्रॉस रेफरेंस  

‘महापुरोहित हिल्‍कियाह के पास जाओ। तुम उससे यह कहना कि वह प्रभु-भवन में चढ़ाई गई उस चांदी को गला दे, जिसको द्वारपालों ने आराधकों से एकत्र किया है।


अंगरक्षकों के नायक ने मुख्‍य पुरोहित सरायाह, उपपुरोहित सफन्‍याह तथा तीन द्वारपालों को पकड़ा।


अत: वे सामरी नगर के प्रवेश द्वार पर आए। उन्‍होंने द्वारपालों को पुकारा, ‘हम सीरियाई सेना के पड़ाव पर गए थे। वहां एक भी सैनिक नहीं है। हमने वहां किसी आदमी की आवाज भी नहीं सुनी। वहां केवल बन्‍धे हुए घोड़े और गधे हैं। तम्‍बू जैसे के तैसे खड़े हैं।’


इन सब गायकों और वादकों का अगुआ कननयाह था। वह राग-रागिनियों का जानकार था। अत: वह संगीत का निर्देशन करेगा।


ये पुरोहित परमेश्‍वर की मंजूषा के सम्‍मुख तुरहियां बजाएंगे: शबनयाह, योशापाट, नटनएल, अमासई, जकर्याह, बनायाह और एलीएजेर। ओबेद-एदोम और यहियाह भी मंजूषा के प्रहरी होंगे।


तेरे आंगनों में एक दिन रहना अन्‍यत्र हजार दिन रहने से श्रेष्‍ठ है। दुष्‍टता के शिविर में निवास करने की अपेक्षा अपने परमेश्‍वर के भवन के द्वार पर खड़ा रहना ही मुझे प्रिय है।


शमूएल सबेरे तक लेटा रहा। तत्‍पश्‍चात् उसने प्रभु-गृह के द्वार खोले। शमूएल एली को दर्शन के विषय में बताने से डर रहा था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों