Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 12:36 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

36 अशेर कुल के चालीस हजार अनुभवी सैनिकों का सैन्‍य-दल युद्ध के लिए तैयार था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

36 आशेर के परिवार समूह से युद्ध के लिये तैयार चालीस हजार प्रशिक्षित सैनिक थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

36 और आशेर में से लड़ने को पांति बान्धने वाले चालीस हजार योद्धा आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

36 और आशेर में से लड़ने को पाँति बाँधनेवाले चालीस हज़ार योद्धा आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

36 आशेर गोत्र से 40,000 युद्ध के लिए तैयार अनुभवी सैनिक;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

36 और आशेर में से लड़ने को पाँति बाँधनेवाले चालीस हजार योद्धा आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 12:36
4 क्रॉस रेफरेंस  

जबूलून कुल के युद्ध के लिए सदा तत्‍पर पचास हजार सैनिक थे। ये युद्ध के अस्‍त्र-शस्‍त्र से सुसज्‍जित थे। ये साहस और सच्‍चे हृदय से दाऊद की सहायता करने आए थे।


दान कुल में अट्ठाईस हजार छ: सौ सैनिक थे, जो युद्ध के लिए अस्‍त्र-शस्‍त्र से लैस थे।


इनके अतिरिक्‍त रूबेन और गाद कुलों तथा यर्दन नदी के पूर्व में बसे हुए शेष अर्ध-मनश्‍शे गोत्र के एक लाख बीस हजार सैनिक थे, जो युद्ध के सब प्रकार के शस्‍त्रों से लैस थे।


योद्धा के सदृश वे आक्रमण करते, सैनिकों के समान वे दीवार पर चढ़ते हैं। प्रत्‍येक टिड्डी-दल अपने मार्ग पर जाता है; वह अपना मार्ग नहीं बदलता।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों