Biblia Todo Logo
बाइबिल के पद
- विज्ञापनों -

श्रेणी

खुश हो जाओप्यारदोस्तीप्रशंसा और पूजा करेंआप पीते हैंअभिभावकआशीर्वादशादीआरामजन्मदिनआशाइंजील का प्रचार करनाआस्थाताकतअंतिम संस्कारयुवाओंशादियांऔरतमौतबच्चेप्रस्तावप्रार्थनाक्षमा मांगनामुक्तिस्वास्थ्यपरम पूज्यशाश्वत जीवनकर सकनाईश्वरयीशुआध्यात्मिक वास्तविकताआवश्यकता का समयआशीर्वादरक्षा करनाउपवासविशेष दिनकृतज्ञताआज्ञाकारितासभी अवसरभगवान की बातेंप्रकृतिशांतिप्रसिद्धसुंदररविवारविशेष घटनाएंमंत्रालयोंआगंतुकोंदर्द और कठिनाईआनंदबुराइयाँ और व्यसनभविष्यवाणीधनयौन प्रसंगपापोंन्यायकठिन श्लोकयादजीवन के चरणप्रार्थनाअनुरोधजागरणआमंत्रणसाँसक्रिसमसविश्वासबाइबिल के वादेसुरक्षापवित्र आत्मामूर्ति पूजा

107 श्रमिक दिवस के लिए बाइबल के वचन

107 श्रमिक दिवस के लिए बाइबल के वचन

मजदूर दिवस एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन हम उन सभी लोगों के परिश्रम और समर्पण को याद करते हैं और सम्मान देते हैं जो रोज़ाना कड़ी मेहनत करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और समाज के विकास में योगदान देते हैं।

इस खास दिन पर विचार करते हुए, मुझे नीतिवचन १४:२३ की एक आयत याद आती है, जिसमें लिखा है, "सब परिश्रम से लाभ होता है, परन्तु केवल बातें करने से दरिद्रता आती है।" यह बात हमें काम के मूल्य और उद्देश्य के बारे में सोचने पर मजबूर करती है।

चाहे हम कोई भी काम करें, चाहे वो शारीरिक हो या मानसिक, छोटा हो या बड़ा, परमात्मा की नज़र में हमारा हर काम मूल्यवान है। काम करने से हमें अपनी प्रतिभा और क्षमताओं का इस्तेमाल करके दुनिया में बदलाव लाने का मौका मिलता है। इससे हम नए कौशल सीखते हैं, ज़िंदगी के सबक सीखते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं।

लेकिन हमें काम को ही सब कुछ नहीं समझना चाहिए। जैसे नीतिवचन में लिखा है कि "केवल बातें करने से दरिद्रता आती है," मतलब अगर हम सिर्फ़ अपनी तारीफ़ या खुशी के लिए काम करेंगे, तो हम आध्यात्मिक और भौतिक रूप से खाली रह जाएँगे।

ईसाई होने के नाते, हमें यह भी याद रखना चाहिए कि काम, दूसरों की सेवा करने और उनसे प्यार जताने का एक ज़रिया है। हमारा काम चाहे जो भी हो, हम अपने आस-पास के लोगों को सहारा, प्रोत्साहन और दया दे सकते हैं। काम अंधेरे में रौशनी फैलाने, ज़रूरतमंदों को सांत्वना देने और अपने कामों से परमात्मा का प्रेम दिखाने का एक अवसर हो सकता है।

इस मजदूर दिवस पर, जब हम मिले हुए अवसरों के लिए खुशियाँ मनाएँ और धन्यवाद दें, तो हमें काम के बारे में बाइबल की शिक्षाओं को भी याद रखना चाहिए - हमारे रोज़मर्रा के काम के उद्देश्य और अर्थ को। हमें लगन, विनम्रता और समर्पण के साथ काम करना चाहिए, यह जानते हुए कि हमारे कामों में ज़िंदगियाँ बदलने और परमात्मा की महिमा करने की शक्ति है।




कुलुस्सियों 3:23-24

तुम जो कुछ करो अपने समूचे मन से करो। मानों तुम उसे लोगों के लिये नहीं बल्कि प्रभु के लिये कर रहे हो। याद रखो कि तुम्हें प्रभु से उत्तराधिकार का प्रतिफल प्राप्त होगा। अपने स्वामी मसीह की सेवा करते रहो

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 16:14

तुम जो कुछ करो, प्रेम से करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 6:10

तुमने परमेश्वर के जनों की निरन्तर सहायता करते हुए जो प्रेम दर्शाया है, उसे और तुम्हारे दूसरे कामों को परमेश्वर कभी नहीं भुलाएगा। वह अन्यायी नहीं है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 16:3

जो कुछ तू यहोवा को समर्पित करता है तेरी सारी योजनाएँ सफल होंगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 15:58

सो मेरे प्यारे भाइयो, अटल बने डटे रहो। प्रभु के कार्य के प्रति अपने आपको सदा पूरी तरह समर्पित कर दो। क्योंकि तुम तो जानते ही हो कि प्रभु में किया गया तुम्हारा कार्य व्यर्थ नहीं है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 10:22

यहोवा के वरदान से जो धन मिलता है, उसके साथ वह कोई दुःख नहीं जोड़ता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 14:23

परिश्रम के सभी काम लाभ देते हैं, किन्तु कोरी बकवास बस हानि पहुँचाती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 12:24

परिश्रमी हाथ तो शासन करेंगे, किन्तु आलस्य का परिणाम बेगार होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
उत्पत्ति 2:15

यहोवा ने मनुष्य को अदन के बाग में रखा। मनुष्य का काम पेड़—पौधे लगाना और बाग की देख—भाल करना था।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 3:12-13

मैंने देखा है कि लोगों के लिये सबसे उत्तम बात यह है कि वे प्रयत्न करते रहें और जब तक जीवित रहें आनन्द करते रहें। परमेश्वर चाहता है कि हर व्यक्ति खाये पीये और अपने कर्म का आनन्द लेता रहे। ये बातें परमेश्वर की ओर से प्राप्त उपहार हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 4:28

जो चोरी करता आ रहा है, वह आगे चोरी न करे। बल्कि उसे काम करना चाहिए, स्वयं अपने हाथों से कोई उपयोगी काम। ताकि उसके पास, जिसे आवश्यकता है, उसके साथ बाँटने को कुछ हो सके।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 13:11

बेइमानी का धन यूँ ही धूल हो जाता है किन्तु जो बूँद—बूँद करके धन संचित करता है, उसका धन बढ़ता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 18:9

जो अपना काम मंद गति से करता है, वह उसका भाई है, जो विनाश करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 9:10

हर समय करने के लिये तुम्हारे पास काम है। इसे तुम जितनी उत्तमता से कर सकते हो करो। कब्र में तो कोई काम होगा ही नहीं। वहाँ न तो चिन्तन होगा, न ज्ञान और न विवेक और मृत्यु के उस स्थान को हम सभी तो जा रहे हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 9:8

और परमेश्वर तुम पर हर प्रकार के उत्तम वरदानों की वर्षा कर सकता है जिससे तुम अपनी आवश्यकता की सभी वस्तुओं में सदा प्रसन्न हो सकते हो और सभी अच्छे कार्यों के लिये फिर तुम्हारे पास आवश्यकता से भी अधिक रहेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 12:11

जो अपने खेत में काम करता है उसके पास खाने की बहुतायत होंगी; किन्तु पीछे भागता रहता जो ना समझ के उसके पास विवेक का अभाव रहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 90:17

हमारे परमेश्वर, हमारे स्वमी, हम पर कृपालु हो। जो कुछ हम करते हैं तू उसमें सफलता दे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 4:13

जो मुझे शक्ति देता है, उसके द्वारा मैं सभी परिस्थितियों का सामना कर सकता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 4:9

एक व्यक्ति से दो व्यक्ति उत्तम होते हैं। जब दो व्यक्ति मिलकर साथ—साथ काम करते हैं तो जिस काम को वे करते हैं, उस काम से उन्हें अधिक लाभ मिलता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 यूहन्ना 1:8

स्वयं को सावधान बनाए रखो! ताकि तुम उसे गँवा न बैठो जिसके लिए हमने कठोर परिश्रम किया है, बल्कि तुम्हें तो तुम्हारा पूरा प्रतिफल प्राप्त करना है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 तीमुथियुस 2:15

अपने आप को परमेश्वर द्वारा ग्रहण करने योग्य बनाकर एक ऐसे सेवक के रूप में प्रस्तुत करने का यत्न करते रहो जिससे किसी बात के लिए लज्जित होने की आवश्यकता न हो। और जो परमेश्वर के सत्य वचन का सही ढंग से उपयोग करता हो,

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 6:26

देखो! आकाश के पक्षी न तो बुआई करते हैं और न कटाई, न ही वे कोठारों में अनाज भरते हैं किन्तु तुम्हारा स्वर्गीय पिता उनका भी पेट भरता है। क्या तुम उनसे कहीं अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो?

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 थिस्सलुनीकियों 3:10

इसलिए हम जब तुम्हारे साथ थे, हमने तुम्हें यह आदेश दिया था: “यदि कोई काम न करना चाहे तो वह खाना भी न खाए।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 10:4

सुस्त हाथ मनुष्य को दरिद्र कर देते हैं, किन्तु परिश्रमी हाथ सम्पत्ति लाते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 128:2

तूने जिनके लिये काम किया है, उन वस्तुओं का तू आनन्द लेगा। उन ऐसी वस्तुओं को कोई भी व्यक्ति तुझसे नहीं छिनेगा। तू प्रसन्न रहेगा और तेरे साथ भली बातें घटेंगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 3:13

यदि जो उत्तम है तुम उसे ही करने को लालायित रहो तो भला तुम्हें कौन हानि पहुँचा सकता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 4:11-12

शांतिपूर्वक जीने को आदर की वस्तु समझो। अपने काम से काम रखो। स्वयं अपने हाथों से काम करो। जैसा कि हम तुम्हें बता ही चुके हैं। इससे कलीसिया से बाहर के लोग तुम्हारे जीने के ढंग का आदर करेंगे। इससे तुम्हें किसी भी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 5:18

मैंने तो यह देखा है कि मनुष्य जो कर सकता है उसमें सबसे उत्तम यह है—एक व्यक्ति को चाहिये कि वह खाए—पीए और जिस काम को वह इस धरती पर अपने छोटे से जीवन के दौरान करता है उसका आनन्द ले। परमेश्वर ने ये थोड़े से दिन दिये हैं और बस यही तो उसके पास है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
उत्पत्ति 3:19

तुम अपने भोजन के लिए कठिन परिश्रम करोगे। तुम तब तक परिश्रम करोगे जब तक माथे पर पसीना ना आ जाए। तुम तब तक कठिन मेहनत करोगे जब तक तुम्हारी मृत्यु न आ जाए। उस समय तुम दुबारा मिट्टी बन जाओगे। जब मैंने तुमको बनाया था, तब तुम्हें मिट्टी से बनाया था और जब तुम मरोगे तब तुम उसी मिट्टी में पुनः मिल जाओगे।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 13:4

आलसी मनोरथ पालता है पर कुछ नहीं पाता, किन्तु परिश्रमी की जितनी भी इच्छा है, पूर्ण हो जाती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 5:16-18

सदा प्रसन्न रहो। प्रार्थना करना कभी न छोड़ो। हर परिस्थिति में परमेश्वर का धन्यवाद करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
प्रेरितों के काम 20:24

किन्तु मेरे लिये मेरे प्राणों का कोई मूल्य नहीं है। मैं तो बस उस दौड़ धूप और उस सेवा को पूरा करना चाहता हूँ जिसे मैंने प्रभु यीशु से ग्रहण किया है वह है—परमेश्वर के अनुग्रह के सुसमाचार की साक्षी देना।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 6:7

उत्साह के साथ एक सेवक के रूप में ऐसे काम करो जैसे मानो तुम लोगों की नहीं प्रभु की सेवा कर रहे हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 22:29

यदि कोई व्यक्ति अपने कार्य में कुशल है, तो वह राजा की सेवा के योग्य है। ऐसे व्यक्तियों के लिये जिनका कुछ महत्व नहीं उसको कभी काम नहीं करना पड़ेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 3:13

परमेश्वर चाहता है कि हर व्यक्ति खाये पीये और अपने कर्म का आनन्द लेता रहे। ये बातें परमेश्वर की ओर से प्राप्त उपहार हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 4:1

हे स्वामियों, तुम अपने सेवकों को जो उनका बनता है और उचित है, दो। याद रखो स्वर्ग में तुम्हारा भी कोई स्वामी है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 21:5

परिश्रमी की योजनाएँ लाभ देती हैं यह वैसे ही निश्चित है जैसे उतावली से दरिद्रता आती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 6:6-8

अरे ओ आलसी, चींटी के पास जा। उसकी कार्य विधि देख और उससे सीख ले। उसका न तो काई नायक है, न ही कोई निरीक्षक न ही कोई शासक है। फिर भी वह ग्रीष्म में भोजन बटोरती है और कटनी के समय खाना जुटाती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 9:6

इसे याद रखो: जो थोड़ा बोता है, वह थोड़ा ही काटेगा और जिस कि बुआई अधिक है, वह अधिक ही काटेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 10:7

जो कुछ वे लोग तुम्हें दें, उसे खाते पीते उसी घर में ठहरो। क्योंकि मज़दूरी पर मज़दूर का हक है। घर-घर मत फिरते रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 तीमुथियुस 5:18

क्योंकि शास्त्र में कहा गया है, “बैल जब खलिहान में हो तो उसका मुँह मत बाँधो।” तथा, “मज़दूर को अपनी मज़दूरी पाने का अधिकार है।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 28:19

जो अपनी धरता जोतता—बोता है और परिश्रम करता है, उसके पास सदा भर पूर खाने को होगा। किन्तु जो सदा सपनों में खोया रहता है, सदा दरिद्र रहेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 9:37

तब यीशु ने अपने अनुयायियों से कहा, “तैयार खेत तो बहुत हैं किन्तु मज़दूर कम हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 24:27

पहले बाहर खेतों का काम पूरा कर लो इसके बाद में तुम अपना घर बनाओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 12:11

उत्साही बनो, आलसी नहीं, आत्मा के तेज से चमको। प्रभु की सेवा करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 4:10

जिस किसी को परमेश्वर की ओर से जो भी वरदान मिला है, उसे चाहिए कि परमेश्वर के विविध अनुग्रह के उत्तम प्रबन्धकों के समान, एक दूसरे की सेवा के लिए उसे काम में लाए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 31:3-5

मैंने बसलेल को परमेश्वर की आत्मा से भर दिया है, अर्थात् मैंने उसे सभी प्रकार की चीज़ों को करने का ज्ञान और निपुर्णता दे दी है। बसलेल बहुत अच्छा शिल्पकार है और वह सोना, चाँदी तथा काँसे की चीज़ें बना सकता है। बसलेल सुन्दर रत्नों को काट और जड सकता है। वह लकड़ी का भी काम कर सकता है। बसलेल सब प्रकार के काम कर सकता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 तीमुथियुस 6:1

लोग जो अंध विश्वासियों के जूए के नीचे दास बने हैं, उन्हें अपने स्वामियों को सम्मान के योग्य समझना चाहिए ताकि परमेश्वर के नाम और हमारे उपदेशों की निन्दा न हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 4:12

अपने हाथों से काम करते हुए हम मेहनत मज़दूरी करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नहेम्याह 4:6

हमने यरूशलेम के परकोटे का पुन: निर्माण किया है। हमने नगर के चारों ओर दीवार बनाई है। किन्तु उसे जितनी ऊँची होनी चाहिये थी, वह उससे आधी ही रह गयी है। हम यह इसलिए कर पाये कि हमारे लोगों ने अपने समूचे मन से इस कार्य को किया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 127:1

यदि घर का निर्माता स्वयं यहोवा नहीं है, तो घर को बनाने वाला व्यर्थ समय खोता है। यदि नगर का रखवाला स्वयं यहोवा नहीं है, तो रखवाले व्यर्थ समय खोते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 5:12

एक ऐसा व्यक्ति जो सारे दिन कड़ी मेहनत करता है, अपने घर लौटने पर चैन के साथ सोता है। यह महत्व नहीं रखता है कि उसके पास खाने कों कम हैं या अधिक है। एक धनी व्यक्ति अपने धन की चिंताओं में डूबा रहता है और सो तक नहीं पाता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
व्यवस्थाविवरण 15:10

“गरीब को तुम जितना दे सको, दो और उसे देने का बुरा न मानो। क्यों? क्योंकि यहोवा तुम्हारा परम्मेश्वर इस अच्छे काम के लिए तुम्हें आशीष देगा। वह तुम्हारे सभी कामों और जो कुछ तुम करोगे उसमें तुम्हारी सहायता करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
प्रेरितों के काम 20:35

मैंने अपने हर कर्म से तुम्हें यह दिखाया है कि कठिन परिश्रम करते हुए हमें निर्बलों की सहायता किस प्रकार करनी चाहिये और हमें प्रभु यीशु का वह वचन याद रखना चाहिये जिसे उसने स्वयं कहा था, ‘लेने से देने में अधिक सुख है।’”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 20:4

ऋतु आने पर अदूरदर्शी आलसी हल नहीं डालता है सो कटनी के समय वह ताकता रह जाता है और कुछ भी नहीं पाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 128:1-2

यहोवा के सभी भक्त आनन्दित रहते हैं। वे लोग परमेश्वर जैसा चाहता, वैसा गाते हैं। तूने जिनके लिये काम किया है, उन वस्तुओं का तू आनन्द लेगा। उन ऐसी वस्तुओं को कोई भी व्यक्ति तुझसे नहीं छिनेगा। तू प्रसन्न रहेगा और तेरे साथ भली बातें घटेंगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 3:8

वह जो बोता है और वह जो सींचता है, दोनों का प्रयोजन समान है। सो हर एक अपने कर्मो के परिणामों के अनुसार ही प्रतिफल पायेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 2:10

क्योंकि परमेश्वर हमारा सृजनहार है। उसने मसीह यीशु में हमारी सृष्टि इसलिए की है कि हम नेक काम करें जिन्हें परमेश्वर ने पहले से ही इसलिए तैयार किया हुआ है कि हम उन्हीं को करते हुए अपना जीवन बितायें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 19:15

आलस्य गहन घोर निद्रा देता है किन्तु वह आलसी भूखा मरता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 6:9

इसलिए आओ हम भलाई करते कभी न थकें, क्योंकि यदि हम भलाई करते ही रहेंगे तो उचित समय आने पर हमें उसका फल मिलेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 22:7

धनी दरिद्रों पर शासन करते हैं। उधार लेने वाला, देनेवालों का दास होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 37:3

यदि तू यहोवा पर भरोसा रखेगा और भले काम करेगा तो तू जीवित रहेगा और उन वस्तुओं का भोग करेगा जो धरती देती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 35:35

यहोवा ने इन दोनों व्यक्तियों को सभी प्रकार का काम करने की विशेष निपुणता दे रखी है। वे बढ़ई और ठठेरे का काम करने की निपुणता रखते हैं, वे नीले, बैंगनी, और लाल कपड़े और सन के उत्तम रेशों में चित्रों को काढ़ कर उन्हें सी सकते हैं और वे ऊन से भी चीजों को बुन सकते हैं।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 13:7

जिस किसी का तुझे देना है, उसे चुका दे। जो कर तुझे देना है, उसे दे। जिसकी चूँगी तुझ पर निकलती है, उसे चूँगी दे। जिससे तुझे डरना चाहिए तू उससे डर। जिसका आदर करना चाहिए उसका आदर कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 11:18

दुष्ट जन कपट भरी रोजी कमाता है, किन्तु जो नेकी को बोता रहता है, उसको तो सुनिश्चत प्रतिफल का पाना है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
निर्गमन 34:21

“तुम छः दिन काम करोगे। किन्तु सातवें दिन अवश्य विश्राम करोगे। पौधे रोपने और फसल काटने के समय भी तुम्हें विश्राम करना होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 16:10

वे लोग जिन पर थोड़े से के लिये विश्वास किया जायेगा और इसी तरह जो थोड़े से के लिए बेईमान हो सकता है वह अधिक के लिए भी बेईमान होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 11:6

इसलिये सुबह होते ही रूपाई शुरू कर दो और दिन ढले तक काम मत रोको। क्योंकि तुम नहीं जानते कि कौन सी बात तुम्हें धनवान बना देगी। हो सकता है तुम जो कुछ करो सब में सफल हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 65:22

वहाँ ऐसा नहीं होगा कि कोई अपना घर बनाये और कोई दूसरा उसमें निवास करे। ऐसा भी नहीं होगा कि बाग कोई दूसरा लगाये और उस बाग का फल कोई और खाये। मेरे लोग इतना जियेंगे जितना ये वृक्ष जीते हैं। ऐसे व्यक्ति जिन्हें मैंने चुना है, उन सभी वस्तुओं का आनन्द लेंगे जिन्हें उन्होंने बनाया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लैव्यव्यवस्था 19:13

“तुम्हें अपने पड़ोसी को धोखा नहीं देना चाहिए। तुम्हें उसकी चोरी नहीं करनी चाहिए। तुम्हें मजदूर की मजदूरी पूरी रात, सवेरे तक नही रोकनी चाहिए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
तीतुस 2:7-8

तुम अपने आपको हर बात में आदर्श बनाकर दिखाओ। तेरा उपदेश शुद्ध और गम्भीर होना चाहिए। ऐसी सद्वाणी का प्रयोग करो, जिसकी आलोचना न की जा सके ताकि तेरे विरोधी लज्जित हों क्योंकि उनके पास तेरे विरोध में बुरा कहने को कुछ नहीं होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
याकूब 1:25

किन्तु जो परमेश्वर की उस सम्पूर्ण व्यवस्था को निकटता से देखता है, जिससे स्वतन्त्रता प्राप्त होती है और उसी पर आचरण भी करता रहता है, और सुन कर उसे भूले बिना अपने आचरण में उतारता रहता है, वही अपने कर्मों के लिए धन्य होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 2:6

परमेश्वर हर किसी को उसके कर्मों के अनुसार फल देगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 3:22

हे सेवकों, अपने सांसारिक स्वामियों की सब बातों का पालन करो। केवल लोगों को प्रसन्न करने के लिये उसी समय नहीं जब वे देख रहे हों, बल्कि सच्चे मन से उनकी मानो। क्योंकि तुम प्रभु का आदर करते हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 शमूएल 2:30

“इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने यह वचन दिया था कि तुम्हारे पिता का परिवार ही सदा उसकी सेवा करेगा। किन्तु अब यहोवा यह कहता है, ‘वैसा कभी नहीं होगा! मैं उन लोगों का सम्मान करूँगा जो मेरा सम्मान करेंगे। किन्तु उनका बुरा होगा जो मेरा सम्मान करने से इनकार करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 15:27

लालची मनुष्य अपने घराने पर विपदा लाता है किन्तु वही जीवित रहता है जो जन घूस से घृणा भाव रखता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 20:1-16

“स्वर्ग का राज्य एक ज़मींदार के समान है जो सुबह सवेरे अपने अंगूर के बगीचों के लिये मज़दूर लाने को निकला। फिर जो पहले लगाये गये थे, वे आये। उन्होंने सोचा उन्हें कुछ अधिक मिलेगा पर उनमें से भी हर एक को एक ही चाँदी का रुपया मिला। रुपया तो उन्होंने ले लिया पर ज़मींदार से शिकायत करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो बाद में लगे थे, उन्होंने बस एक घंटा काम किया और तूने हमें भी उतना ही दिया जितना उन्हें। जबकि हमने सारे दिन चमचमाती धूप में मेहनत की।’ “उत्तर में उनमें से किसी एक से जमींदार ने कहा, ‘दोस्त, मैंने तेरे साथ कोई अन्याय नहीं किया है। क्या हमने तय नहीं किया था कि मैं तुम्हें चाँदी का एक रुपया दूँगा? जो तेरा बनता है, ले और चला जा। मैं सबसे बाद में रखे गये इस को भी उतनी ही मज़दूरी देना चाहता हूँ जितनी तुझे दे रहा हूँ। क्या मैं अपने धन का जो चाहूँ वह करने का अधिकार नहीं रखता? मैं अच्छा हूँ क्या तू इससे जलता है?’ “इस प्रकार अंतिम पहले हो जायेंगे और पहले अंतिम हो जायेंगे।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 5:18-19

मैंने तो यह देखा है कि मनुष्य जो कर सकता है उसमें सबसे उत्तम यह है—एक व्यक्ति को चाहिये कि वह खाए—पीए और जिस काम को वह इस धरती पर अपने छोटे से जीवन के दौरान करता है उसका आनन्द ले। परमेश्वर ने ये थोड़े से दिन दिये हैं और बस यही तो उसके पास है। यदि परमेश्वर किसी को धन, सम्पत्ति, और उन वस्तुओं का आनन्द लेने की शक्ति देता है तो उस व्यक्ति को उनका आनन्द लेना चाहिये। उस व्यक्ति को जो कुछ उसके पास है उसे स्वीकार करना चाहिये और अपने काम के जो परमेश्वर की ओर से एक उपहार है उसका रस लेना चाहिये।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 2:14-15

बिना कोई शिकायत या लड़ाई झगड़ा किये सब काम करते रहो, ताकि तुम भोले भाले और पवित्र बन जाओ। तथा इस कुटिल और पथभ्रष्ट पीढ़ी के लोगों के बीच परमेश्वर के निष्कलंक बालक बन जाओ। उन के बीच अंधेरी दुनिया में तुम उस समय तारे बन कर चमको

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 25:21

“उसके स्वामी ने उससे कहा, ‘शाबाश! तुम भरोसे के लायक अच्छे दास हो। थोड़ी सी रकम के सम्बन्ध में तुम विश्वास पात्र रहे, मैं तुम्हें और अधिक का अधिकार दूँगा। भीतर जा और अपने स्वामी की प्रसन्नता में शामिल हो।’

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 19:17

इस पर उसके स्वामी ने उससे कहा, ‘उत्तम सेवक, तूने अच्छा किया। क्योंकि तू इस छोटी सी बात पर विश्वास के योग्य रहा। तू दस नगरों का अधिकारी होगा।’

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
उत्पत्ति 1:28

परमेश्वर ने उन्हें आशीष दी। परमेश्वर ने उनसे कहा, “तुम्हारी बहुत सी संताने हों। पृथ्वी को भर दो और उस पर राज करो। समुद्र की मछलियों और आकाश के पक्षियों पर राज करो। हर एक पृथ्वी के जीवजन्तु पर राज करो।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 20:13

निद्रा से प्रेम मत कर दरिद्र हो जायेगा; तू जागता रह तेरे पास भरपूर भोजन होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 8:7

और जैसे कि तुम हर बात में यानी विश्वास में, वाणी में, ज्ञान में, अनेक प्रकार से उपकार करने में और हमने तुम्हें जिस प्रेम की शिक्षा दी है उस प्रेम में, भरपूर हो, वैसे ही अनुग्रह के इस कार्य में भी भरपूर हो जाओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 14:19

इसलिए, उन बातों में लगें जो शांति को बढ़ाती हैं और जिनसे एक दूसरे को आत्मिक बढ़ोतरी में सहायता मिलती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 16:26

काम करने वाले की भूख भरी इच्छाएँ उससे काम करवाती रहती हैं। यह भूख ही उस को आगे धकेलती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यिर्मयाह 22:13

राजा यहोयाकीम के लिये यह बहुत बुरा होगा। वह बुरे कर्म कर रहा है अत: वह अपना महल बना लेगा। वह लोगों को ठग रहा है, अत: वह ऊपर कमरे बना सकता है। वह अपने लोगों से बेगार ले रहा है। वह उनके काम की मजदूरी नहीं दे रहा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 10:5

गर्मियों में जो उपज को बटोर रखता है, वही पुत्र बुद्धिमान है; किन्तु जो कटनी के समय में सोता है वह पुत्र शर्मनाक होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 3:9

परमेश्वर की सेवा में हम सब सहकर्मी हैं। तुम परमेश्वर के खेत हो। परमेश्वर के मन्दिर हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 2:24

जीवन का जितना आनन्द मैंने लिया है क्या कोई भी ऐसा व्यक्ति और है जिसने मुझे से अधिक जीवन का आनन्द लेने का प्रयास किया हो? नहीं! मुझे जो ज्ञान हुआ है वह यह है: कोई व्यक्ति जो अच्छे से अच्छा कर सकता है वह है खाना, पीना और उस कर्म का आनन्द लेना जो उसे करना चाहिये। मैंने यह भी समझा है कि यह सब कुछ परमेश्वर से ही प्राप्त होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 112:5

मनुष्य को अच्छा है कि वह दयालु और उदार हो। मनुष्य को यह उत्तम है कि वह अपने व्यापार में खरा रहे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 12:48

किन्तु वह जिसे अपने स्वामी की इच्छा का ज्ञान नहीं और कोई ऐसा काम कर बैठे जो मार पड़ने योग्य हो तो उस सेवक पर हल्की मार पड़ेगी। क्योंकि प्रत्येक उस व्यक्ति से जिसे बहुत अधिक दिया गया है, अधिक अपेक्षित किया जायेगा। उस व्यक्ति से जिसे लोगों ने अधिक सौंपा है, उससे लोग अधिक ही माँगेंगे।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 25:13

एक विश्वास योग्य दूत, जो उसे भेजते हैं उनके लिये कटनी के समय की शीतल बयार सा होता है हृदय में निज स्वामियों के वह स्फूर्ती भर देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 5:16

लोगों के सामने तुम्हारा प्रकाश ऐसे चमके कि वे तुम्हारे अच्छे कामों को देखें और स्वर्ग में स्थित तुम्हारे परम पिता की महिमा का बखान करें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 2:12

विधर्मियों के बीच अपना व्यवहार इतना उत्तम बनाये रखो कि चाहे वे अपराधियों के रूप में तुम्हारी आलोचना करें किन्तु तुम्हारे उत्तम कर्मों के परिणाम स्वरूप परमेश्वर के आने के दिन वे परमेश्वर को महिमा प्रदान करें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
व्यवस्थाविवरण 24:14-15

“तुम्हें किसी मजदूरी पर रखे गए गरीब और जरूरतमन्द सेवक को धोखा नहीं देना चाहिए। इसका कोई महत्व नहीं कि वह तुम्हारा साथी इस्राएली है या वह कोई विदेशी है जो तुम्हारे नगरों में से किसी एक में रह रहा है। सूरज डूबने से पहले प्रतिदिन उसकी मजदूरी दे दो। क्यों क्योंकि वह गरीब है और उसी धन पर आश्रित है। यदि तुम उसका भुगतान नहीं करते तो वह यहोवा से तुम्हारे विरुद्ध शिकायत करेगा और तुम पाप करने के अपराधी होगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 11:28-30

“हे थके-माँदे, बोझ से दबे लोगो, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें सुख चैन दूँगा। मेरा जुआ लो और उसे अपने ऊपर सँभालो। फिर मुझसे सीखो क्योंकि मैं सरल हूँ और मेरा मन कोमल है। तुम्हें भी अपने लिये सुख-चैन मिलेगा। पूछा कि “क्या तू वही है ‘जो आने वाला था’ या हम किसी और आने वाले की बाट जोहें?” क्योंकि वह जुआ जो मैं तुम्हें दे रहा हूँ बहुत सरल है। और वह बोझ जो मैं तुम पर डाल रहा हूँ, हल्का है।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 3:17

और तुम जो कुछ भी करो या कहो, वह सब प्रभु यीशु के नाम पर हो। उसी के द्वारा तुम हर समय परम पिता परमेश्वर को धन्यवाद देते रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
उत्पत्ति 39:2-3

किन्तु यहोवा ने यूसुफ की सहायता की। यूसुफ एक सफल व्यक्ति बन गया। यूसुफ अपने मिस्री स्वामी पोतीपर के घर में रहा। वहाँ एक कारागार था जिसमें राजा के शत्रु रखे जाते थे। इसलिए पोतीपर ने यूसुफ को उसी बंदी खाने में डाल दिया और यूसुफ वहाँ पड़ा रहा। किन्तु यहोवा यूसुफ के साथ था। यहोवा उस पर कृपा करता रहा। कुछ समय बाद कारागार के रक्षकों का मुखिया यूसुफ से स्नेह करने लगा। रक्षकों के मुखिया ने सभी कैदियों का अधिकारी यूसुफ को बनाया। यूसुफ उनका मुखिया था, किन्तु काम वही करता था जो वे करते थे। रक्षकों का अधिकारी कारागार को सभी चीजों के लिए यूसुफ पर विश्वास करता था। यह इसलिए हुआ कि यहोवा यूसुफ के साथ था। यहोवा यूसुफ को, वह जो कुछ करता था, सफल करने में सहायता करता था। पोतीपर ने देखा कि यहोवा यूसुफ के साथ है। पोतीपर ने यह भी देखा कि यहोवा जो कुछ यूसुफ करता है, उसमें उसे सफल बनाने में सहायक है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 10:31

इसलिए चाहे तुम खाओ, चाहे पिओ, चाहे कुछ और करो, बस सब कुछ परमेश्वर की महिमा के लिये करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 27:18

जो कोई अंजीर का पेड़ सिंचता है, वह उसका फल खाता है। वैसे ही जो निज स्वामी की सेवा करता, वह आदर पा लेता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 3:22

सो मैंने यह देखा कि मनुष्य जो सबसे अच्छी बात कर सकता है वह यह है कि वह अपने कर्म में आनन्द लेता रहे। बस उसके पास यही है। किसी व्यक्ति को भविष्य की चिन्ता भी नहीं करनी चाहिये। क्योंकि भविष्य में क्या होगा उसे देखने में कोई भी उसकी सहायता नहीं कर सकता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 58:10-11

तुम्हें भूखों की भूख के लिये दु:ख का अनुभव करते हुए उन्हें भोजन देना चाहिये। दु:खी लोगों की सहायता करते हुए तुम्हें उनकी आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिये। जब तुम ऐसा करोगे तो अन्धेरे में तुम्हारी रोशनी चमक उठेगी और तुम्हें कोई दु:ख नहीं रह जायेगा। तुम ऐसे चमक उठोगे जैसे दोपहर के समय धूप चमकती है। यहोवा सदा तुम्हारी अगुवाई करेगा। मरूस्थल में भी वह तेरे मन की प्यास बुझायेगा। यहोवा तेरी हड्डियों को मज़बूत बनायेगा। तू एक ऐसे बाग़ के समान होगा जिसमें पानी की बहुतायत है। तू एक ऐसे झरने के समान होगा जिसमें सदा पानी रहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 4:19

मेरा परमेश्वर तुम्हारी सभी आवश्यकताओं को मसीह यीशु में प्राप्त अपने भव्य धन से पूरा करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 16:11

खरे तराजू और माप यहोवा से मिलते हैं, उसी ने ये सब थैली के बट्टे रचे हैं। ताकि कोई किसी को छले नहीं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि

ईश्वर से प्रार्थना

हे प्रभु, आप महिमा से ओतप्रोत हैं, पवित्रता और सुंदरता से घिरे हैं। आपका नाम हर प्रशंसा और गुणगान के योग्य है। हे परमेश्वर, आप बलवान, अजेय और शक्तिशाली हैं, सब चीजों के दाता, हमारे जीवन का अक्षय स्रोत, हमारा आधार और हमारी शरण। आपका न्याय का दाहिना हाथ हमारी रक्षा करता है और आपने हमें अपनी कृपा और अनुग्रह से भर दिया है। आज हम आपको हर चीज के लिए धन्यवाद देते हैं, हमें अपनी वफादारी दिखाने के लिए, हमें अपने प्रेम से भरने के लिए और हमारी हर ज़रूरत को पूरा करने के लिए। हे ईश्वर, हम अपने जीवन में मिले काम के लिए आपके आभारी हैं। हमें योगदान देने, आगे बढ़ने और अपने दैनिक कार्यों के माध्यम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के अवसर के लिए हम धन्य हैं। हम आपको मिली रोज़ी-रोटी और कार्यस्थल पर अपने कौशल और प्रतिभा को विकसित करने के अवसर के लिए धन्यवाद देते हैं। हम जानते हैं कि काम करना एक आशीर्वाद है और कृतज्ञता से भरे हृदय से हम स्वीकार करते हैं कि सब कुछ आपके बारे में है और सब कुछ आपके नाम के कारण है। हम जानते हैं कि आप हमारे हर कदम पर मौजूद हैं, हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं और हमें आने वाली चुनौतियों का सामना करने की शक्ति दे रहे हैं। हमें काम करने का वरदान देने के लिए हम आपके आभारी हैं और हम अपने अच्छे आचरण और हर चीज के लिए कृतज्ञता के साथ आपकी उपस्थिति का सम्मान करते हैं। यीशु के नाम में, आमीन।
हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों