रोमियों 14:19 - पवित्र बाइबल19 इसलिए, उन बातों में लगें जो शांति को बढ़ाती हैं और जिनसे एक दूसरे को आत्मिक बढ़ोतरी में सहायता मिलती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 इसलिये हम उन बातों का प्रयत्न करें जिनसे मेल मिलाप और एक दूसरे का सुधार हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 हम ऐसी बातों में लगे रहें, जिन से शान्ति को बढ़ावा मिलता है और जिनके द्वारा हम एक-दूसरे का निर्माण कर सकें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 इसलिये हम उन बातों में लगे रहें जिनसे मेलमिलाप और एक दूसरे का सुधार हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 इसलिए हम उन बातों में लगे रहें जिनसे मेल-मिलाप और एक दूसरे की उन्नति हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 हम अपने सभी प्रयास पारस्परिक और एक दूसरे की उन्नति की दिशा में ही लक्षित करें. अध्याय देखें |