Biblia Todo Logo
बाइबिल के पद
- विज्ञापनों -

श्रेणी

खुश हो जाओप्यारदोस्तीप्रशंसा और पूजा करेंआप पीते हैंअभिभावकआशीर्वादशादीआरामजन्मदिनआशाइंजील का प्रचार करनाआस्थाताकतअंतिम संस्कारयुवाओंशादियांऔरतमौतबच्चेप्रस्तावप्रार्थनाक्षमा मांगनामुक्तिस्वास्थ्यपरम पूज्यशाश्वत जीवनकर सकनाईश्वरयीशुआध्यात्मिक वास्तविकताआवश्यकता का समयआशीर्वादरक्षा करनाउपवासविशेष दिनकृतज्ञताआज्ञाकारितासभी अवसरभगवान की बातेंप्रकृतिशांतिप्रसिद्धसुंदररविवारविशेष घटनाएंमंत्रालयोंआगंतुकोंदर्द और कठिनाईआनंदबुराइयाँ और व्यसनभविष्यवाणीधनयौन प्रसंगपापोंन्यायकठिन श्लोकयादजीवन के चरणप्रार्थनाअनुरोधजागरणआमंत्रणसाँसक्रिसमसविश्वासबाइबिल के वादेसुरक्षापवित्र आत्मामूर्ति पूजा

पवित्रता के बारे में श्लोक

पवित्रता के बारे में श्लोक

सोचो, परमेश्वर हमें, अपने बच्चों को, पवित्र जीवन जीने के लिए बुलाते हैं। पवित्रता का मतलब है शुद्ध होना, समर्पित होना, परमेश्वर के लिए अलग होना। इस पवित्रता को बनाए रखने के लिए, हमें उन सब चीजों से दूर रहना होगा जो परमेश्वर को पसंद नहीं हैं, और उनकी पवित्र वचन ही सबसे अच्छी मार्गदर्शिका है यह जानने के लिए कि परमेश्वर को क्या प्रिय नहीं है।

रोज़ वचन पढ़ो, और तुम परमेश्वर को और करीब से जान पाओगे। इस तरह, तुम अच्छे और बुरे में, क्या तुम्हें प्रभु के करीब लाता है और क्या दूर ले जाता है, में अंतर समझ पाओगे। जैसे भजन संहिता 119:9 (Psalms 119:9) में लिखा है, "जवान अपनी चाल को किस प्रकार शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहकर।"

यीशु मसीह ने हमारे लिए अपना जीवन दे दिया ताकि हम शुद्ध और पवित्र हो सकें। अगर तुम सचमुच अपने स्वर्गीय पिता से प्रेम करते हो, तो तुम उन सब चीजों से दूर रहोगे जो तुम्हें उनसे दूर करती हैं। तुम हर दिन खुद को संभालोगे और हर काम में पवित्र होने की कोशिश करोगे।

तुम्हें हर दिन उस पवित्रता को पाने का प्रयास करना चाहिए जिसके लिए परमेश्वर तुम्हें बुलाते हैं, ताकि तुम उन्हें देख सको। जैसे इब्रानियों 12:14 (Hebrews 12:14) में लिखा है, "सब मनुष्यों के साथ मेल मिलाप रखो, और उस पवित्रता के खोजी हो जिसके बिना कोई प्रभु को न देखेगा।"

तुम्हारा स्वर्गीय पिता चाहता है कि तुम उनके सामने पवित्र होकर आओ, और उन सब चीजों को दूर करो जो तुम्हारे शरीर और आत्मा को दूषित करती हैं। यहाँ तुम्हें पवित्रता के बारे में और यह हमारे प्रभु यीशु मसीह के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इस बारे में कई वचन मिलेंगे।




मत्ती 5:6

धन्य हैं वे जो नीति के प्रति भूखे और प्यासे रहते हैं! क्योंकि परमेश्वर उन्हें संतोष देगा, तृप्ति देगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 11:5

नेकी निर्दोषों के हेतु मार्ग सरल—सीधा बनाती है, किन्तु दुष्ट जन को उसकी अपनी ही दुष्टता धूलें चटा देती।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 1:16

शास्त्र भी ऐसा ही कहता है: “पवित्र बनो, क्योंकि मैं पवित्र हूँ।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 15:1-2

हे यहोवा, तेरे पवित्र तम्बू में कौन रह सकता है? तेरे पवित्र पर्वत पर कौन रह सकता है? केवल वह व्यक्ति जो खरा जीवन जीता है, और जो उत्तम कर्मों को करता है, और जो ह्रदय से सत्य बोलता है। वही तेरे पर्वत पर रह सकता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 21:21

जो जन नेकी और प्रेम का पालन करता है, वह जीवन, सम्पन्नता और समादर को प्राप्त करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 6:33

इसलिये सबसे पहले परमेश्वर के राज्य और तुमसे जो धर्म भावना वह चाहता है, उसकी चिंता करो। तो ये सब वस्तुएँ तुम्हें दे दी जायेंगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 तीमुथियुस 6:11

किन्तु हे परमेश्वर के जन, तू इन बातों से दूर रह तथा धार्मिकता, भक्तिपूर्ण सेवा, विश्वास, प्रेम, धैर्य और सज्जनता में लगा रह।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 4:18

किन्तु धर्मी का पथ वैसा होता है जैसी प्रात: किरण होती है। जो दिन की परिपूर्णता तक अपने प्रकाश में बढ़ती ही चली जाती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 106:3

जो लोग परमेश्वर का आदेश पालते हैं, वे प्रसन्न रहते हैं। वे व्यक्ति हर समय उत्तम कर्म करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 4:8

हे भाईयों, उन बातों का ध्यान करो जो सत्य हैं, जो भव्य है, जो उचित है, जो पवित्र है, जो आनन्द दायी है, जो सराहने योग्य है या कोई भी अन्य गुण या कोई प्रशंसा

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 23:3

वह अपने नाम के निमित्त मेरी आत्मा को नयी शक्ति देता है। वह मुझको अगुवाई करता है कि वह सचमुच उत्तम है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 12:2

अब और आगे इस दुनिया की रीति पर मत चलो बल्कि अपने मनों को नया करके अपने आप को बदल डालो ताकि तुम्हें पता चल जाये कि परमेश्वर तुम्हारे लिए क्या चाहता है। यानी जो उत्तम है, जो उसे भाता है और जो सम्पूर्ण है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 33:15-16

वे लोग ही इस आग में से बच पायेंगे जो अच्छे हैं, सच्चे हैं। वे लोग पैसे के लिये दूसरों को हानि नहीं पहुँचाना चाहते। वे लोग घूस नहीं लेते। दूसरे लोगों की हत्याओं की योजना को वे सुनने तक से मना कर देते हैं। बुरे काम करने की योजनाओं को वे देखना भी नहीं चाहते। ऐसे लोग ऊँचे स्थानों पर सुरक्षा पूर्वक निवास करेंगे। ऊँची चट्टान की गढ़ियों में वे सुरक्षित रहेंगे। ऐसे लोगों के पास सदा ही खाने को भोजन और पीने को जल रहेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 84:11

यहोवा हमारा संरक्षक और हमारा तेजस्वी राजा है। परमेश्वर हमें करूणा और महिमा के साथ आशीर्वद देता है। जो लोग यहोवा का अनुसरण करते हैं और उसकी आज्ञा का पालन करते हैं, उनको वह हर उत्तम वस्तु देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 6:13

अपने शरीर के अंगों को अधर्म की सेवा के लिए पाप के हवाले न करो बल्कि मरे हुओं में से जी उठने वालों के समान परमेश्वर के हवाले कर दो। और अपने शरीर के अंगों को धार्मिकता की सेवा के साधन के रूप में परमेश्वर के हवाले कर दो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 15:34

होश में आओ, अच्छा जीवन अपनाओ, जैसा कि तुम्हें होना चाहिये। पाप करना बंद करो। क्योंकि तुममें से कुछ तो ऐसे हैं जो परमेश्वर के बारे में कुछ भी नहीं जानते। मैं यह इसलिए कह रहा हूँ कि तुम्हें लज्जा आए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 37:30

भला मनुष्य तो खरी सलाह देता है। उसका न्याय सबके लिये निष्पक्ष होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 5:21

जो पाप रहित है, उसे उसने इसलिए पाप-बली बनाया कि हम उसके द्वारा परमेश्वर के सामने नेक ठहराये जायें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 3:3-4

प्रेम, विश्वसनीयता कभी तुझको छोड़ न जाये, तू इनका हार अपने गले में डाल, इन्हें अपने मन के पटल पर लिख ले। बिना किसी कारण के किसी को मत कोस, जबकि उस जन ने तुझे क्षति नहीं पहुँचाई है। किसी बुरे जन से तू द्वेष मत रख और उसकी सी चाल मत चल। तू अपनी चल। क्यों क्योंकि यहोवा कुटिल जन से घृणा करता है और सच्चरित्र जन को अपनाता है। दुष्ट के घर पर यहोवा का शाप रहता है, वह नेक के घर को आर्शीवाद देता है। वह गर्वीले उच्छृंखल की हंसी उड़ाता है किन्तु दीन जन पर वह कृपा करता है। विवेकी जन तो आदर पायेंगे, किन्तु वह मूर्खों को, लज्जित ही करेगा। फिर तू परमेश्वर और मनुज की दृष्टि में उनकी कृपा और यश पायेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 2:29

यदि तुम यह जानते हो कि वह नेक है तो तुम यह भी जान लो कि वह जो धार्मिकता पर चलता है परमेश्वर की ही सन्तान है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 5:10

धन्य हैं वे जो नीति के हित में यातनाएँ भोगते हैं। स्वर्ग का राज्य उनके लिये ही है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 5:22

और हर प्रकार की बुराई से बचे रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 21:3

तेरा उस कर्म का करना जो उचित और नेक है यहोवा को अधिक चढ़ावा चढ़ाने से ग्राह्य है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 51:7

अरे ओ उत्तमता को समझने वाले लोगों, तुम मेरी बात सुनो। अरे ओ मेरी शिक्षाओं पर चलने वालों, तुम वे बातें सुनों जिनको मैं बताता हूँ। दुष्ट लोगों से तुम मत डरो। उन बुरी बातों से जिनको वे तुमसे कहते हैं, तुम भयभीत मत हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 11:7

किन्तु यहोवा, तू उत्तम है। तुझे उत्तम जन भाते हैं। उत्तम मनुष्य यहोवा के साथ रहेंगे और उसके मुख का दर्शन पायेंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 3:22

सभी विश्वासियों के लिये यीशु मसीह में विश्वास के द्वारा परमेश्वर की धार्मिकता प्रकट की गयी है बिना किसी भेदभाव के।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 25:21

हे परमेश्वर, तू सचमुच उत्तम है। मुझको तेरा भरोसा है, सो मेरी रक्षा कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:9

एक युवा व्यक्ति कैसे अपना जीवन पवित्र रख पाये तेरे निर्देशों पर चलने से।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 5:1-2

प्यारे बच्चों के समान परमेश्वर का अनुकरण करो। हर समय यह जानने का जतन करते रहो कि परमेश्वर को क्या भाता है। ऐसे काम जो अधंकारपूर्ण है, उन बेकार के कामों में हिस्सा मत बटाओ बल्कि उनका भाँडा-फोड़ करो। क्योंकि ऐसे काम जिन्हें वे गुपचुप करते हैं, उनके बारे में की गयी चर्चा तक लज्जा की बात है। ज्योति जब प्रकाशित होती है तो सब कुछ दृश्यमान हो जाता है और जो कुछ दृश्यमान हो जाता है, वह स्वयं ज्योति ही बन जाता है। इसीलिए हमारा भजन कहता है: “अरे जाग, हे सोने वाले! मृतकों में से जी उठ बैठ, तेरे ही सिर स्वयं मसीह प्रकाशित होगा।” इसलिए सावधानी के साथ देखते रहो कि तुम कैसा जीवन जी रहे हो। विवेकहीन का सा आचरण मत करो, बल्कि बुद्धिमान का सा आचरण करो। जो हर अवसर का अच्छे कर्म करने के लिये पूरा-पूरा उपयोग करते हैं, क्योंकि ये दिन बुरे हैं इसलिए मूर्ख मत बनो बल्कि यह जानो कि प्रभु की इच्छा क्या है। मदिरा पान करके मतवाले मत बने रहो क्योंकि इससे कामुकता पैदा होती है। इसके विपरीत आत्मा से परिपूर्ण हो जाओ। आपस में भजनों, स्तुतियों और आध्यात्मिक गीतों का, परस्पर आदानप्रदान करते रहो। अपने मन में प्रभु के लिए गीत गाते उसकी स्तुति करते रहो। प्रेम के साथ जीओ। ठीक वैसे ही जैसे मसीह ने हमसे प्रेम किया है और अपने आप को मधुर-गंध-भेंट के रूप में, हमारे लिए परमेश्वर को अर्पित कर दिया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 13:6

सच्चरित्र जन की रक्षक नेकी है जबकि बदी पापी को, उलट फेंक देती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:2

लोग जो यहोवा की विधान पर चलते हैं, वे प्रसन्न रहते हैं। अपने समग्र मन से वे यहोवा की मानते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 37:27-28

यदि तू कुकर्मो से अपना मुख मोड़े, और यदि तू अच्छे कामों को करता रहे, तो फिर तू सदा सर्वदा जीवित रहेगा। यहोवा खरेपन से प्रेम करता है, वह अपने निज भक्त को असहाय नहीं छोड़ता। यहोवा अपने निज भक्तों की सदा रक्षा करता है, और वह दुष्ट जन को नष्ट कर देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
तीतुस 2:12

इससे हमें सीख मिलती है कि हम परमेश्वर विहीनता को नकारें और सांसारिक इच्छाओं का निषेध करते हुए ऐसा जीवन जीयें जो विवेकपूर्ण नेक, भक्ति से भरपूर और पवित्र हो। आज के इस संसार में

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मीका 6:8

हे मनुष्य, यहोवा ने तुझे वह बातें बतायीं हैं जो उत्तम हैं। ये वे बातें हैं, जिनकी यहोवा को तुझ से अपेक्षा है। ये वे बातें हैं—तू दुसरे लोगों के साथ में सच्चा रह; तू दूसरों से दया के साथ प्रेम कर, और अपने जीवन नम्रता से परमेश्वर के प्रति बिना उपहारों से तुम उसे प्रभावित करने का जतन मत करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 6:18

तुम्हें पापों से छुटकारा मिल गया और तुम धार्मिकता के सेवक बन गए हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 112:4

सज्जनों के लिये परमेश्वर ऐसा होता है जैसे अंधेरे में चमकता प्रकाश हो। परमेश्वर खरा है, और करूणापूर्ण है और दया से भरा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 7:7

“परमेश्वर से माँगते रहो, तुम्हें दिया जायेगा। खोजते रहो तुम्हें प्राप्त होगा खटखटाते रहो तुम्हारे लिए द्वार खोल दिया जायेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 3:7

हे प्यारे बच्चों, तुम कहीं छले न जाओ। वह जो धर्म पूर्वक आचरण करता रहता है, धर्मी है। ठीक वैसे ही जैसे मसीह धर्मी है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 40:8

हे मेरे परमेश्वर, मैं वही करना चाहता हूँ जो तू चाहता है। मैंने मन में तेरी शिक्षओं को बसा लिया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 2:15

ताकि तुम भोले भाले और पवित्र बन जाओ। तथा इस कुटिल और पथभ्रष्ट पीढ़ी के लोगों के बीच परमेश्वर के निष्कलंक बालक बन जाओ। उन के बीच अंधेरी दुनिया में तुम उस समय तारे बन कर चमको

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 4:22-24

जहाँ तक तुम्हारे पुराने जीवन प्रकार का संबन्ध हैं तुम्हें शिक्षा दी गयी थी कि तुम अपने पुराने व्यक्तित्व को उतार फेंको जो उसकी भटकाने वाली इच्छाओं के कारण भ्रष्ट बना हुआ है। जिससे बुद्धि और आत्मा में तुम्हें नया किया जा सके। और तुम उस नये स्वरूप को धारण कर सको जो परमेश्वर के अनुरूप सचमुच धार्मिक और पवित्र बनने के लिए रचा गया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 तीमुथियुस 2:22

जवानी की बुरी इच्छाओं से दूर रहो धार्मिक जीवन, विश्वास, प्रेम और शांति के लिये उन सब के साथ जो शुद्ध मन से प्रभु का नाम पुकारते हैं, प्रयत्नशील रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 2:7-8

उसके भंडार में खरी बुद्धि उनके लिये रहती जो खरे हैं, और उनके लिये जिनका चाल चलन विवेकपूर्ण रहता है। वह जैसे एक ढाल है। न्याय के मार्ग की रखवाली करता है और अपने भक्तों की वह राह संवारता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:11

मैं बड़े ध्यान से तेरे आदेशों का मनन किया करता हूँ। क्यों ताकि मैं तेरे विरूद्ध पाप पर न चलूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 6:1

“सावधान रहो! परमेश्वर चाहता है, उन कामों का लोगों के सामने दिखावा मत करो नहीं तो तुम अपने परम-पिता से, जो स्वर्ग में है, उसका प्रतिफल नहीं पाओगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 10:2

बुराई से कमाये हुए धन के कोष सदा व्यर्थ रहते हैं! जबकि धार्मिकता मौत से छुड़ाती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 37:5-6

यहोवा के भरोसे रह। उसका विश्वास कर। वह वैसा करेगा जैसे करना चाहिए। दोपहर के सूर्य सा, यहोवा तेरी नेकी और खरेपन को चमकाए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 61:10

यहोवा मुझको अति प्रसन्न करता है। मेरा सम्पूर्ण व्यक्तित्व परमेश्वर में स्थिर है और प्रसन्नता में मगन है। यहोवा ने उद्धार के वस्त्र से मुझको ढक लिया। वे वस्त्र ऐसे ही भव्य हैं जैसे भव्य वस्त्र कोई पुरूष अपने विवाह के अवसर पर पहनता है। यहोवा ने मुझे नेकी के चोगे से ढक लिया है। यह चोगा वैसा ही सुन्दर है जैसा सुन्दर किसी नारी का विवाह वस्त्र होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
याकूब 4:17

तो फिर यह जानते हुए भी कि यह उचित है, उसे नहीं करना पाप है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 12:28

नेकी के मार्ग में जीवन रहता है, और उस राह के किनारे अमरता बसती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 13:13-14

इसलिए हम वैसे ही उत्तम रीति से रहें जैसे दिन के समय रहते हैं। बहुत अधिक दावतों में जाते हुए खा पीकर धुत्त न हो जाओ। लुच्चेपन दुराचार व्यभिचार में न पड़ें। न झगड़ें और न ही डाह रखें। बल्कि प्रभु यीशु मसीह को धारण करें। और अपनी मानव देह की इच्छाओं को पूरा करने में ही मत लगे रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 6:14

सो अपनी कमर पर सत्य का फेंटा कस कर धार्मिकता की झिलम पहन कर तथा पैरों में शांति के सुसमाचार सुनाने की तत्परता के जूते धारण करके तुम लोग अटल खड़े रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:1

जो लोग पवित्र जीवन जीते हैं, वे प्रसन्न रहते हैं। ऐसे लोग यहोवा की शिक्षाओं पर चलते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 3:14

किन्तु यदि तुम्हें भले के लिए दुःख उठाना ही पड़े तो तुम धन्य हो। “इसलिए उनके किसी भी भय से न तो भयभीत होवो और न ही विचलित।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 तीमुथियुस 3:16-17

सम्पूर्ण पवित्र शास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है। यह लोगों को सत्य की शिक्षा देने, उनको सुधारने, उन्हें उनकी बुराइयाँ दर्शाने और धार्मिक जीवन के प्रशिक्षण में उपयोगी है। जिससे परमेश्वर का प्रत्येक सेवक शास्त्रों का प्रयोग करते हुए हर प्रकार के उत्तम कार्यों को करने के लिये समर्थ और साधन सम्पन्न होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 1:30

किन्तु तुम यीशू मसीह में उसी के कारण स्थित हो। वही परमेश्वर के वरदान के रूप में हमारी बुद्धि बन गया है। उसी के द्वारा हम निर्दोष ठहराये गये ताकि परमेश्वर को समर्पित हो सकें और हमें पापों से छुटकारे मिल पाये

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 5:8

हे यहोवा, तू मुझको अपनी नेकी का मार्ग दिखा। तू अपनी राह को मेरे सामने सीधी कर क्योंकि मैं शत्रुओं से घिरा हुआ हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 15:9

दुष्टों की राहों से यहोवा घृणा करता है। किन्तु जो नेकी की राह पर चलते हैं, उनसेवह प्रेम करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 5:8

धन्य हैं वे जो हृदय के शुद्ध हैं क्योंकि वे परमेश्वर के दर्शन करेंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 20:7

धर्मी जन निष्कलंक जीवन जीता है उसका बाद आनेवाली संतानें धन्य हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 6:22

किन्तु अब तुम्हें पाप से छुटकारा मिल चुका है और परमेश्वर के दास बना दिये गये हो तो जो खेती तुम काट रहे हो, तुम्हें परमेश्वर के प्रति सम्पूर्ण समर्पण में ले जायेगी। जिसका अंतिम परिणाम है अनन्त जीवन।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 34:15

यहोवा सज्जनों की रक्षा करता है। उनकी प्रार्थनाओं पर वह कान देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 6:14

अविश्वासियों के साथ बेमेल संगत मत करो क्योंकि नेकी और बुराई की भला कैसी समानता? या प्रकाश और अंधेरे में भला मित्रता कैसे हो सकती है?

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 12:3

दुष्टता, किसी जन को स्थिर नहीं कर सकती किन्तु धर्मी जन कभी उखाड़ नहींपाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 8:4

जिससे कि हमारे द्वारा, जो देह की भौतिक विधि से नहीं, बल्कि आत्मा की विधि से जीते हैं, व्यवस्था की आवश्यकताएँ पूरी की जा सकें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 4:7

परमेश्वर ने हमें अपवित्र बनने के लिए नहीं बुलाया है बल्कि पवित्र बनने के लिए बुलाया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 1:7

किन्तु यदि हम अब प्रकाश में आगे बढ़ते हैं क्योंकि प्रकाश में ही परमेश्वर है-तो हम विश्वासी के रूप में एक दूसरे के सहभागी हैं, और परमेश्वर के पुत्र यीशु का लहू हमें सभी पापों से शुद्ध कर देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 25:9

वह दीनजनों को अपनी राहों की शिक्षा देता है। बिना पक्षपात के वह उनको मार्ग दर्शाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 5:8-9

यह मैं इसलिए कह रहा हूँ कि एक समय था जब तुम अंधकार से भरे थे किन्तु अब तुम प्रभु के अनुयायी के रूप में ज्योति से परिपूर्ण हो। इसलिए प्रकाश पुत्रों का सा आचरण करो। हर प्रकार के धार्मिकता, नेकी और सत्य में ज्योति का प्रतिफलन दिखायी देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 4:27

दाहिने को अथवा बायें को मत डिग। तू अपने चरणों को बुराई से रोके रह।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 10:38

मेरा धर्मी जन विश्वास से जियेगा और यदि वह पीछे हटेगा तो मैं उससे प्रसन्न न रहूँगा।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 1:6

ऐसा भला क्यों होगा? क्योंकि यहोवा सज्जनों की रक्षा करता है और वह दुर्जनों का विनाश करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 5:16

सर्वशक्तिशाली यहोवा न्याय के साथ निर्णय देगा, और लोग जान लेंगे कि वह महान है। पवित्र परमेश्वर उन बातों को करेगा जो उचित हैं, और लोग उसे आदर देंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 21:2

सबको अपनी—अपनी राहें उत्तम लगती हैं किन्तु यहोवा तो मन को तौलता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 5:1

क्योंकि हम अपने विश्वास के कारण परमेश्वर के लिए धर्मी हो गये है, सो अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमारा परमेश्वर से मेल हो गया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 37:18-19

शुद्ध सज्जनों को यहोवा उनके जीवन भर बचाता है। उनका प्रतिफल सदा बना रहेगा। जब संकट होगा, सज्जन नष्ट नहीं होंगे। जब अकाल पड़ेगा, सज्जनों के पास खाने को भरपूर होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 106:15

किन्तु हमारे पूर्वजों ने जो कुछ भी माँगा परमेश्वर ने उनको दिया। किन्तु परमेश्वर ने उनको एक महामारी भी दे दी थी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 5:11

ऐसे काम जो अधंकारपूर्ण है, उन बेकार के कामों में हिस्सा मत बटाओ बल्कि उनका भाँडा-फोड़ करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 101:6

मैं सारे ही देश में उन लोगों पर दृष्टि रखूँगा। जिन पर भरोसा किया जा सकता और मैं केवल उन्हीं लोगों को अपने लिये काम करने दूँगा। बस केवल ऐसे लोग मेरे सेवक हो सकते जो शुद्ध जीवन जीते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 2:1

मेरे प्यारे पुत्र-पुत्रियों, ये बातें मैं तुम्हें इसलिए लिख रहा हूँ कि तुम पाप न करो। किन्तु यदि कोई पाप करता है तो परमेश्वर के सामने हमारे पापों का बचाव करने वाला एक है और वह है धर्मी यीशु मसीह।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 14:34

नेकी से राष्ट्र का उत्थान होता है; किन्तु पाप हर जाति का कलंक होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 7:21

“प्रभु-प्रभु कहने वाला हर व्यक्ति स्वर्ग के राज्य में नहीं जा पायेगा बल्कि वह जो स्वर्ग में स्थित मेरे परम पिता की इच्छा पर चलता है, वही उसमें प्रवेश पायेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 34:19

सम्भव है सज्जन भी विपत्तियों में घिर जाए। किन्तु यहोवा उन सज्जनों की उनकी हर समस्या से रक्षा करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 58:8

यदि तुम इन बातों को करोगे तो तुम्हारा प्रकाश प्रभात के प्रकाश के समान चमकने लगेगा। तुम्हारे जख्म भर जायेंगे। तुम्हारी “नेकी” (परमेश्वर) तुम्हारे आगे—आगे चलने लगोगी और यहोवा की महिमा तुम्हारे पीछे—पीछे चली आयेगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 12:1

इसलिए हे भाइयो परमेश्वर की दया का स्मरण दिलाकर मैं तुमसे आग्रह करता हूँ कि अपने जीवन एक जीवित बलिदान के रूप में परमेश्वर को प्रसन्न करते हुए अर्पित कर दो। यह तुम्हारी आध्यात्मिक उपासना है जिसे तुम्हें उसे चुकाना है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 5:16

लोगों के सामने तुम्हारा प्रकाश ऐसे चमके कि वे तुम्हारे अच्छे कामों को देखें और स्वर्ग में स्थित तुम्हारे परम पिता की महिमा का बखान करें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 85:13

परमेश्वर के आगे आगे नेकी चलेगी, और वह उसके लिये राह बनायेगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
याकूब 3:18

शांति के लिए काम करने वाले लोगों को ही धार्मिक जीवन का फल प्राप्त होगा यदि उसे शांतिपूर्ण वातावरण में बोया गया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 12:11

जिस समय ताड़ना दी जा रही होती है, उस समय ताड़ना अच्छी नहीं लगती, बल्कि वह दुखद लगती है किन्तु कुछ भी हो, वे जो ताड़ना का अनुभव करते हैं, उनके लिए यह आगे चलकर नेकी और शांति का सुफल प्रदान करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 18:20

मैं अबोध हूँ, सो यहोवा मुझे बचायेगा। मैंने कुछ बुरा नहीं किया। वह मेरे लिये उत्तम चीजें करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 4:1

इसलिए मैं, जो प्रभु का होने के कारण बंदी बना हुआ हूँ, तुम लोगों से प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हें अपना जीवन वैसे ही जीना चाहिए जैसा कि संतों के अनुकूल होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 2:24

उसने क्रूस पर अपनी देह में हमारे पापों को ओढ़ लिया। ताकि अपने पापों के प्रति हमारी मृत्यु हो जाये और जो कुछ नेक है उसके लिए हम जीयें। यह उसके उन घावों के कारण ही हुआ जिनसे तुम चंगे किये गये हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 16:8

अन्याय से मिले अधिक की अपेक्षा, नेकी के साथ थोड़ा मिला ही उत्तम है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 5:48

इसलिये परिपूर्ण बनो, वैसे ही जैसे तुम्हारा स्वर्ग-पिता परिपूर्ण है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 54:14

मैं तेरा निर्माण खरेपन से करूँगा ताकि तू दमन और अन्याय से दूर रहे। फिर कुछ नहीं होगा जिससे तू डरेगी। तुझे हानि पहुँचाने कोई भी नहीं आयेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 28:6

वह निर्धन उत्तम हैं जिसकी राह खरी है। न कि वह धनी पुरुष जो टेढ़ी चाल चलता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 15:5

वह मनुष्य यदि किसी को धन उधार देता है तो वह उस पर ब्याज नहीं लेता, और वह मनुष्य किसी निरपराध जन को हानि पहुँचाने के लिये घूस नहीं लेता। यदि कोई मनुष्य उस खरे जन सा जीवन जीता है तो वह मनुष्य परमेश्वर के निकट सदा सर्वदा रहेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 13:7

जिस किसी का तुझे देना है, उसे चुका दे। जो कर तुझे देना है, उसे दे। जिसकी चूँगी तुझ पर निकलती है, उसे चूँगी दे। जिससे तुझे डरना चाहिए तू उससे डर। जिसका आदर करना चाहिए उसका आदर कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 3:12

क्योंकि तुम परमेश्वर के चुने हुए पवित्र और प्रियजन हो इसलिए सहानुभूति, दया, नम्रता, कोमलता और धीरज को धारण करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 1:11

यीशु मसीह की करुणा को पा कर तुम अति उत्तम काम करोगे जो प्रभु को महिमा देते हैं और उसकी स्तुति बनते हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:172

मुझको सहायता दे कि मैं तेरे वचनों के अनुसार कार्य कर सकूँ, और मुझे तू अपना गीत गाने दे। हे यहोवा, तेरे सभी नियम उत्तम हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 3:15

अपने मन में मसीह को प्रभु के रूप में आदर दो। तुम सब जिस विश्वास को रखते हो, उसके विषय में यदि कोई तुमसे पूछे तो उसे उत्तर देने के लिए सदा तैयार रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 7:10

जिन के मन सच्चे हैं, परमेश्वर उन व्यक्तियों की सहायता करता है। इसलिए वह मेरी भी सहायता करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
याकूब 5:16

इसलिए अपने पापों को परस्पर स्वीकार और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करो ताकि तुम भले चंगे हो जाओ। धार्मिक व्यक्ति की प्रार्थना शक्तिशाली और प्रभावपूर्ण होती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 3:10

परमेश्वर की संतान कौन है? और शैतान के बच्चे कौन से हैं? तुम उन्हें इस प्रकार जान सकते हो: प्रत्येक वह व्यक्ति जो धर्म पर नहीं चलता और अपने भाई को प्रेम नहीं करता, परमेश्वर का नहीं है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 15:8

यहोवा दुष्ट के चढ़ावे से घृणा करता है किन्तु उसको सज्जन की प्रार्थना ही प्रसन्न कर देती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 पतरस 1:5-7

सो इसलिए अपने विश्वास में उत्तम गुणों को, उत्तम गुणों में ज्ञान को, ज्ञान में आत्मसंयम को, आत्मसंयम में धैर्य को, धैर्य में परमेश्वर की भक्ति को, भक्ति में भाईचारे को और भाईचारे में प्रेम को उदारता के साथ बढ़ाते चलो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 37:3

यदि तू यहोवा पर भरोसा रखेगा और भले काम करेगा तो तू जीवित रहेगा और उन वस्तुओं का भोग करेगा जो धरती देती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 13:6

बुराई पर कभी उसे प्रसन्नता नहीं होती। वह तो दूसरों के साथ सत्य पर आनंदित होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 1:16-17

“अपने को धो कर पवित्र करो। तुम जो बुरे कर्म करते हो, उनका करना बन्द करो। मैं उन बुरी बातों को देखना नहीं चाहता। बुरे कामों को छोड़ो। अच्छे काम करना सीखो। दूसरे लोगों के साथ न्याय करो। जो लोग दूसरों को सताते हैं, उन्हें दण्ड दो। अनाथ बच्चों के अधिकारों के लिए संघर्ष करो। जिन स्त्रियों के पति मर गये हैं, उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनकी पैरवी करो।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
तीतुस 3:14

हमारे लोगों को भी सतकर्मों में लगे रहना सीखना चाहिए। उनमें से भी जिनको अत्यधिक आवश्यकता हो, उसको पूरी करना ताकि वे विफल न हों।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 92:12-13

सज्जन लोग तो लबानोन के विशाल देवदार वृक्ष की तरह है जो यहोवा के मन्दिर में रोपे गए हैं। सज्जन लोग बढ़ते हुए ताड़ के पेड़ की तरह हैं, जो यहोवा के मन्दिर के आँगन में फलवन्त हो रहे हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 3:7

अपनी ही आँखों में तू बुद्धिमान मत बन, यहोवा से डरता रह और पाप से दूर रह।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 1:10

ताकि वैसे जी सको, जैसे प्रभु को साजे। हर प्रकार से तुम प्रभु को सदा प्रसन्न करो। तुम्हारे सब सत्कर्म सतत सफलता पावें, तुम्हारे जीवन से सत्कर्मो के फल लगें तुम प्रभु परमेश्वर के ज्ञान में निरन्तर बढ़ते रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 19:14

मुझको आशा है कि, मेरे वचन और चिंतन तुझको प्रसन्न करेंगे। हे यहोवा, तू मेरी चट्टान, और मेरा बचाने वाला है!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 8:1

इस प्रकार अब उनके लिये जो यीशु मसीह में स्थित हैं, कोई दण्ड नहीं है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 तीमुथियुस 6:12

हमारा विश्वास जिस उत्तम स्पर्द्धा की अपेक्षा करता है, तू उसी के लिए संघर्ष करता रह और अपने लिए अनन्त जीवन को अर्जित कर ले। तुझे उसी के लिए बुलाया गया है। तूने बहुत से साक्षियों के सामने उसे बहुत अच्छी तरह स्वीकारा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 16:27

मनुष्य का पुत्र दूतों सहित अपने परमपिता की महिमा के साथ आने वाला है। जो हर किसी को उसके कर्मों का फल देगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 11:6

और विश्वास के बिना तो परमेश्वर को प्रसन्न करना असम्भव है। क्योंकि हर एक वह जो उसके पास आता है, उसके लिए यह आवश्यक है कि वह इस बात का विश्वास करे कि परमेश्वर का अस्तित्व है और वे जो उसे सच्चाई के साथ खोजते हैं, वह उन्हें उसका प्रतिफल देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 21:8

अपराधी का मार्ग कुटिलता—पूर्ण होता है किन्तु जो सज्जन हैं उसकी राह सीधी होती हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 25:21

“उसके स्वामी ने उससे कहा, ‘शाबाश! तुम भरोसे के लायक अच्छे दास हो। थोड़ी सी रकम के सम्बन्ध में तुम विश्वास पात्र रहे, मैं तुम्हें और अधिक का अधिकार दूँगा। भीतर जा और अपने स्वामी की प्रसन्नता में शामिल हो।’

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:137

हे यहोवा, तू भला है और तेरे नियम खरे हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
याकूब 1:27

परम पिता परमेश्वर के सामने सच्ची और शुद्ध भक्ति वही है जिसमें अनाथों और विधवाओं की उनके दुःख दर्द में सुधि ली जाए और स्वयं को कोई सांसारिक कलंक न लगने दिया जाए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 2:6-7

परमेश्वर हर किसी को उसके कर्मों के अनुसार फल देगा। जो लगातार अच्छे काम करते हुए महिमा, आदर और अमरता की खोज में हैं, उन्हें वह बदले में अनन्त जीवन देगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 2:10

क्योंकि परमेश्वर हमारा सृजनहार है। उसने मसीह यीशु में हमारी सृष्टि इसलिए की है कि हम नेक काम करें जिन्हें परमेश्वर ने पहले से ही इसलिए तैयार किया हुआ है कि हम उन्हीं को करते हुए अपना जीवन बितायें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 9:8

यहोवा धरती के सब मनुष्यों का निष्पक्ष होकर न्याय करता है। यहोवा सभी जातियों का पक्षपात रहित न्याय करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 3:22

और जो कुछ हम उससे माँगते हैं, उसे पाते हैं। क्योंकि हम उसके आदेशों पर चल रहे हैं और उन्हीं बातों को कर रहे हैं, जो उसे भाती हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 6:45

एक अच्छा मनुष्य उसके मन में अच्छाइयों का जो खजाना है, उसी से अच्छी बातें उपजाता है। और एक बुरा मनुष्य, जो उसके मन में बुराई है, उसी से बुराई पैदा करता है। क्योंकि एक मनुष्य मुँह से वही बोलता है, जो उसके हृदय से उफन कर बाहर आता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 55:6-7

सो तुम यहोवा को खोजो। कहीं बहुत देर न हो जाये। अब तुम उसको पुकार लो जब तक वह तुम्हारे पास है। हे पापियों! अपने पापपूर्ण जीवन को त्यागो। तुमको चाहिये कि तुम बुरी बातें सोचना त्याग दो। तुमको चाहिये कि तुम यहोवा के पास लौट आओ। जब तुम ऐसा करोगे तो यहोवा तुम्हें सुख देगा। उन सभी को चाहिये कि वे यहोवा की शरण में आयें क्योंकि परमेश्वर हमें क्षमा करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 7:14

किन्तु कितना सँकरा है वह द्वार और कितनी सीमित है वह राह जो जीवन की ओर जाती है। बहुत थोड़े से हैं वे लोग जो उसे पा रहे हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 5:10

हम सब को अपने शरीर में स्थित रह कर भला या बुरा, जो कुछ किया है, उसका फल पाने के लिये मसीह के न्यायासन के सामने अवश्य उपस्थित होना होगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
याकूब 1:22

परमेश्वर की शिक्षा पर चलने वाले बनो, न कि केवल उसे सुनने वाले। यदि तुम केवल उसे सुनते भर हो तो तुम अपने आपको छल रहे हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 33:5

नेकी और निष्पक्षता परमेश्वर को भाती है। यहोवा ने अपने निज करुणा से इस धरती को भर दिया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 7:12

“इसलिये जैसा व्यवहार अपने लिये तुम दूसरे लोगों से चाहते हो, वैसा ही व्यवहार तुम भी उनके साथ करो। व्यवस्था के विधि और भविष्यवक्ताओं के लिखे का यही सार है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 2:6

जो यह कहता है कि वह परमेश्वर में स्थित है, उसे यीशु के जैसा जीवन जीना चाहिए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 10:9

विवेकशील व्यक्ति सुरक्षित रहता है, किन्तु टेढ़ी चाल वाले का भण्डा फूटेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 24:4-5

ऐसा जन जिसने पाप नहीं किया है, ऐसा जन जिसका मन पवित्र है, ऐसा जन जिसने मेरे नाम का प्रयोग झूठ को सत्य प्रतीत करने में न किया हो, और ऐसा जन जिसने न झूठ बोला और न ही झूठे वचन दिए हैं। बस ऐसे व्यक्ति ही वहाँ आराधना कर सकते हैं। सज्जन तो चाहते हैं यहोवा सब का भला करे। वे सज्जन परमेश्वर से जो उनका उद्धारक है, नेक चाहते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 6:12

इसलिए तुम्हारे नाशवान् शरीरों के ऊपर पाप का वश न चले। ताकि तुम पाप की इच्छाओं पर कभी न चलो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 13:5

अपने जीवन को धन के लालच से मुक्त रखो। जो कुछ तुम्हारे पास है, उसी में संतोष करो क्योंकि परमेश्वर ने कहा है: “मैं तुझको कभी नहीं छोड़ूँगा; मैं तुझे कभी नहीं तजूँगा।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 5:16

किन्तु मैं कहता हूँ कि आत्मा के अनुशासन के अनुसार आचरण करो और अपनी पाप पूर्ण प्रकृति की इच्छाओं की पूर्ति मत करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 118:19-20

हे पुण्य के द्वारों तुम मेरे लिये खुल जाओ ताकि मैं भीतर आ पाऊँ और यहोवा की आराधना करूँ। इस्राएल यह कहता है, “उसका सच्चा प्रेम सदा ही अटल रहता है!” वे यहोवा के द्वार है। बस केवल सज्जन ही उन द्वारों से होकर जा सकते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 5:15-16

इसलिए सावधानी के साथ देखते रहो कि तुम कैसा जीवन जी रहे हो। विवेकहीन का सा आचरण मत करो, बल्कि बुद्धिमान का सा आचरण करो। जो हर अवसर का अच्छे कर्म करने के लिये पूरा-पूरा उपयोग करते हैं, क्योंकि ये दिन बुरे हैं

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:133

तेरे वचन के अनुसार मेरी अगुवाई कर, मुझे कोई हानी न होने दे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 3:5

इसलिए तुममें जो कुछ सांसारिक बातें है, उसका अंत कर दो। व्यभिचार, अपवित्रता, वासना, बुरी इच्छाएँ और लालच जो मूर्ति उपासना का ही एक रूप है,

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 तीमुथियुस 2:15

अपने आप को परमेश्वर द्वारा ग्रहण करने योग्य बनाकर एक ऐसे सेवक के रूप में प्रस्तुत करने का यत्न करते रहो जिससे किसी बात के लिए लज्जित होने की आवश्यकता न हो। और जो परमेश्वर के सत्य वचन का सही ढंग से उपयोग करता हो,

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 37:34

यहोवा की सहायता की बाट जोहते रहो। यहोवा का अनुसरण करते रहो। दुर्जन नष्ट होंगे। यहोवा तुझको महत्वपूर्ण बनायेगा। तू वह धरती पाएगा जिसे देने का यहोवा ने वचन दिया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 10:24

तथा आओ, हम ध्यान रखें कि हम प्रेम और अच्छे कर्मों के प्रति एक दूसरे को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 14:12

ऐसी भी राह होती है जो मनुष्य को उचित जान पड़ती है; किन्तु परिणाम में वह मृत्यु को ले जाती।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि

ईश्वर से प्रार्थना

प्रभु, आपका नाम पवित्र और भययोग्य है, आपकी पवित्रता अतुलनीय है! मैं अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा आपके चरणों में आता/आती हूँ क्योंकि मैं अपने जीवन और विचारों से आपका सम्मान करना चाहता/चाहती हूँ। मैं प्रार्थना करता/करती हूँ कि आप मेरे जीवन में विशेष रूप से महिमावान हों। मेरी इच्छा है कि मैं जहाँ भी जाऊँ, पवित्रता से जीवन बिता सकूँ। और दूसरों को उपदेश देने का मेरा सबसे अच्छा तरीका केवल मेरे शब्दों से ही नहीं, बल्कि मेरे जीवन से भी हो। आपका वचन कहता है, "यहोवा का भय ज्ञान का आरम्भ है, और परमपवित्र ईश्वर का ज्ञान बुद्धि है।" हे पिता, मुझे बल दीजिये कि मैं प्रार्थना में दृढ़ और जागृत रह सकूँ। मैं अपने प्रभु यीशु के आगमन तक स्वयं को निष्कलंक और निर्दोष रख सकूँ। हे पिता, आपने मुझे अपनी छवि और समानता में बनाया है, मुझे अपने पवित्र आत्मा के द्वारा परिवर्तन का साक्षी बनने में मदद करें। मेरे प्रेम और आपके प्रति सम्मान का सबसे बड़ा प्रमाण यही हो कि मैं भय और समर्पण के साथ आपका जीवन बिताऊँ। यीशु के नाम में, आमीन।
हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों