Biblia Todo Logo
बाइबिल के पद

- विज्ञापनों -

श्रेणी

खुश हो जाओप्यारदोस्तीप्रशंसा और पूजा करेंआप पीते हैंअभिभावकआशीर्वादशादीआरामजन्मदिनआशाइंजील का प्रचार करनाआस्थाताकतअंतिम संस्कारयुवाओंशादियांऔरतमौतबच्चेप्रस्तावप्रार्थनाक्षमा मांगनामुक्तिस्वास्थ्यपरम पूज्यशाश्वत जीवनकर सकनाईश्वरयीशुआध्यात्मिक वास्तविकताआवश्यकता का समयआशीर्वादरक्षा करनाउपवासविशेष दिनकृतज्ञताआज्ञाकारितासभी अवसरभगवान की बातेंप्रकृतिशांतिप्रसिद्धसुंदररविवारविशेष घटनाएंमंत्रालयोंआगंतुकोंदर्द और कठिनाईआनंदबुराइयाँ और व्यसनभविष्यवाणीधनयौन प्रसंगपापोंन्यायकठिन श्लोकयादजीवन के चरणप्रार्थनाअनुरोधजागरणआमंत्रणसाँसक्रिसमसविश्वासबाइबिल के वादेसुरक्षापवित्र आत्मामूर्ति पूजा

54 बाइबल के श्लोक: बुरी संगति से बचें

54 बाइबल के श्लोक: बुरी संगति से बचें

सोचो, आप जिन लोगों के साथ रहते हैं, उनका आप पर कितना असर पड़ता है, अच्छा या बुरा। नीतिवचन 13:20 कहता है, "बुद्धिमानों की संगति कर, बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नाश हो जाएगा।" गलत दोस्तों के साथ हमेशा एकतरफा रिश्ता होता है, जहाँ आप ज्यादा देते हैं और कम पाते हैं। इससे मन में असंतोष पैदा होता है और मुसीबतों का एक अंतहीन चक्र शुरू हो जाता है।

पवित्र शास्त्र में हमें गलत संगति के कई उदाहरण मिलते हैं, जैसे जब इस्राएली प्रतिज्ञा किए हुए देश में प्रवेश करने वाले थे, तो यहोवा ने उन्हें वहाँ के लोगों के साथ मेलजोल न रखने और उनके देवताओं की पूजा न करने की चेतावनी दी थी।

ज़िंदगी में आपको हमेशा ऐसी बातों से दूर रहने की सलाह दी जाएगी जो आपके लिए अच्छी नहीं हैं। इन चेतावनियों पर ध्यान देना ज़रूरी है, क्योंकि ऐसा करके आप खुद को बुरे नतीजों से बचा सकते हैं जो अवज्ञा के कारण आते हैं। कुछ लोग खुद को आपका दोस्त कह सकते हैं, लेकिन अगर वे आपको परमेश्वर के सिद्धांतों और आज्ञाओं से दूर ले जाते हैं, तो वे आपको मौत की ओर ले जा रहे हैं, और यीशु ऐसा नहीं चाहते।

इसलिए, परमेश्वर से मार्गदर्शन मांगें और अपनी ज़िंदगी में उनकी इच्छा पूरी होने दें। अच्छे दोस्तों के लिए प्रार्थना करें, मुझे यकीन है कि वह आपकी प्रार्थना का जवाब देंगे और आपको उन लोगों से दूर रहने में मदद करेंगे जो आपको गलत रास्ते पर ले जाते हैं, जो बुराई और अनैतिकता से भरे हैं।




याकूब 4:4

ओ, विश्वास विहीन लोगो! क्या तुम नहीं जानते कि संसार से प्रेम करना परमेश्वर से घृणा करने जैसा ही है? जो कोई इस दुनिया से दोस्ती रखना चाहता है, वह अपने आपको परमेश्वर का शत्रु बनाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 1:1

सचमुच वह जन धन्य होगा यदि वह दुष्टों की सलाह को न मानें, और यदि वह किसी पापी के जैसा जीवन न जीए और यदि वह उन लोगों की संगति न करे जो परमेश्वर की राह पर नहीं चलते।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 यूहन्ना 1:10-11

यदि कोई तुम्हारे पास आकर इस उपदेश को नहीं देता है तो अपने घर उसका आदर सत्कार मत करो तथा उसके स्वागत में नमस्कार भी मत करो। क्योंकि जो ऐसे व्यक्ति का सत्कार करता है, वह उसके बुरे कामों में भागीदार बनता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 14:7

मूर्ख की संगत से दूरी बनाये रख, क्योंकि उसकी वाणी में तू ज्ञान नहीं पायेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 22:24-25

तू क्रोधी स्वभाव के मनुष्यों के साथ कभी मित्रता मत कर और उसके साथ, अपने को मत जोड़ जिसको शीघ्र क्रोध आ जाता है। नहीं तो तू भी उसकी राह चलेगा और अपने को जाल में फँसा बैठेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 2:15

संसार को अथवा सांसारिक वस्तुओं को प्रेम मत करते रहो। यदि कोई संसार से प्रेम रखता है तो उसके हृदय में परमेश्वर के प्रति प्रेम नहीं है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 13:20

बुद्धिमान की संगति, व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है। किन्तु मूर्खो का साथी नाश हो जाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 5:11

किन्तु मैंने तुम्हें जो लिखा है, वह यह है कि किसी ऐसे व्यक्ति से नाता मत रखो जो अपने आपको मसीही बन्धु कहला कर भी व्यभिचारी, लोभी, मूर्तिपूजक चुगलखोर, पियक्कड़ या एक ठग है। ऐसे व्यक्ति के साथ तो भोजन भी ग्रहण मत करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 18:24

कुछ मित्र ऐसे होते हैं जिनका साथ मन को भाता है किन्तु अपना घनिष्ठ मित्र भाई से भी उत्तम हो सकता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 कुरिन्थियों 15:33

भटकना बंद करो: “बुरी संगति से अच्छी आदतें नष्ट हो जाती हैं।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 16:28

उत्पाती मनुष्य मतभेद भड़काता है, और बेपैर बातें निकट मित्रों को फोड़ देती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
विलापगीत 1:2

रात में वह बुरी तरह रोती है और उसके अश्रु गालों पर टिके हुए है! उसके पास कोई नहीं है जो उसको ढांढस दे। उसके मित्र देशों में कोई ऐसा नहीं है जो उसको चैन दे। उसके सभी मित्रों ने उससे मुख फेर लिया। उसके मित्र उसके शत्रु बन गये।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 17:9

वह जो बुरी बात पर पर्दा डाल देता है, उघाड़ता नहीं है, प्रेम को बढ़ाता है। किन्तु जो बात को उघाड़ता ही रहता है, गहरे दोस्तों में फूट डाल देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 थिस्सलुनीकियों 3:6

भाईयों! अब तुम्हें हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम में यह आदेश है कि तुम हर उस भाई से दूर रहो जो ऐसा जीवन जीता है जो उसके लिए उचित नहीं है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 27:6

हो सकता है मित्र कभी दुःखी करें, किन्तु ये उसका लक्ष्य नहीं है। इससे शत्रु भिन्न है। वह चाहे तुम पर दया करे किन्तु वह तुम्हें हानि पहुँचाना चाहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
तीतुस 3:10-11

जो व्यक्ति फूट डालता हो, उससे एक या दो बार चेतावनी देकर अलग हो जाओ। क्योंकि तुम जानते हो कि ऐसा व्यक्ति मार्ग से भटक गया है और पाप कर रहा है। उसने तो स्वयं अपने को दोषी ठहराया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 3:32

क्यों क्योंकि यहोवा कुटिल जन से घृणा करता है और सच्चरित्र जन को अपनाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 16:29

अपने पड़ोसी को वह हिंसक फँसा लेता है और कुमार्ग पर उसे खींच ले जाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 19:4

धन से बहुत सारे मित्र बन जाते हैं, किन्तु गरीब जन को उसका मित्र भी छोड़ जाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 28:19

जो अपनी धरता जोतता—बोता है और परिश्रम करता है, उसके पास सदा भर पूर खाने को होगा। किन्तु जो सदा सपनों में खोया रहता है, सदा दरिद्र रहेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 इतिहास 19:2

दृष्टा येहू यहोशापात से मिलने गया। येहू के पिता का नाम हनानी था। येहू ने राजा यहोशापात से कहा, “तुम बुरे आदमियों की सहायता क्यों करते हो तुम उन लोगों से क्यों प्रेम करते हो जो यहोवा से घृणा करते हैं। यही कारण है कि यहोवा तुम पर क्रोधित है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:115

हे यहोवा, दुष्ट मनुष्यों को मेरे पास मत आने दे। मैं अपने परमेश्वर के आदेशों का पालन करूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 26:4-5

मैं उन व्यर्थ लोगो में से नहीं हूँ। उन पापी टोलियों से मुझको घृणा है, मैं उन धूर्तो के टोलों में सम्मिलित नहीं होता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 थिस्सलुनीकियों 3:14-15

इस पत्र के माध्यम से दिए गए हमारे आदेशों पर यदि कोई न चले तो उस व्यक्ति पर नजर रखो और उसकी संगत से दूर रहो ताकि उसे लज्जा आए। किन्तु उसके साथ शत्रु जैसा व्यवहार मत करो बल्कि भाई के समान उसे चेताओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 24:1

दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
सभोपदेशक 9:18

बुद्धि, उन भोलों से और ऐसी तलवारों से उत्तम है जो युद्ध में काम आते हैं। बुद्धिहीन व्यक्ति, बहुत सी उत्तम बातें नष्ट कर सकता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 12:26

धर्मी मनुष्य मित्रता में सतर्क रहता है, किन्तु दुष्टों की चाल उन्हीं को भटकाती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 1:1-3

सचमुच वह जन धन्य होगा यदि वह दुष्टों की सलाह को न मानें, और यदि वह किसी पापी के जैसा जीवन न जीए और यदि वह उन लोगों की संगति न करे जो परमेश्वर की राह पर नहीं चलते। वह नेक मनुष्य है जो यहोवा के उपदेशों से प्रीति रखता है। वह तो रात दिन उन उपदेशों का मनन करता है। इससे वह मनुष्य उस वृक्ष जैसा सुदृढ़ बनता है जिसको जलधार के किनारे रोपा गया है। वह उस वृक्ष समान है, जो उचित समय में फलता और जिसके पत्ते कभी मुरझाते नहीं। वह जो भी करता है सफल ही होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 5:11

ऐसे काम जो अधंकारपूर्ण है, उन बेकार के कामों में हिस्सा मत बटाओ बल्कि उनका भाँडा-फोड़ करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 6:14

अविश्वासियों के साथ बेमेल संगत मत करो क्योंकि नेकी और बुराई की भला कैसी समानता? या प्रकाश और अंधेरे में भला मित्रता कैसे हो सकती है?

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 139:19-22

हे परमेश्वर, दुर्जन को नष्ट कर। उन हत्यारों को मुझसे दूर रख। तू जानता है कि मैं कब बैठता और कब खड़ा होता हूँ। तू दूर रहते हुए भी मेरी मन की बात जानता है। वे बुरे लोग तेरे लिये बुरी बातें कहते हैं। वे तेरे नाम की निन्दा करते हैं। हे यहोवा, मुझको उन लोगों से घृणा है! जो तुझ से घृणा करते हैं मुझको उन लोगों से बैर है जो तुझसे मुड़ जाते हैं। मुझको उनसे पूरी तरह घृणा है! तेरे शत्रु मेरे भी शत्रु हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 5:9

“थोड़ा सा ख़मीर गुँधे हुए समूचे आटे को ख़मीर से उठा लेता है।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 5:7-9

तुम तो बहुत अच्छी तरह एक मसीह का जीवन जीते रहे हो। अब तुम्हें, ऐसा क्या है जो सत्य पर चलने से रोक रहा है। ऐसी विमत्ति जो तुम्हें सत्य से दूर कर रही है, तुम्हारे बुलाने वाले परमेश्वर की ओर से नहीं आयी है। “थोड़ा सा ख़मीर गुँधे हुए समूचे आटे को ख़मीर से उठा लेता है।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 27:17

जैसे धार धरता है लोहे से लोहा, वैसी ही जन एक दूसरे की सीख से सुधरते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 5:8

अपने पर नियन्त्रण रखो। सावधान रहो। तुम्हारा शत्रु शैतान एक गरजते सिंह के समान इधर-उधर घूमते हुए इस ताक में रहता है कि जो मिले उसे फाड़ खाए।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 2:15-17

संसार को अथवा सांसारिक वस्तुओं को प्रेम मत करते रहो। यदि कोई संसार से प्रेम रखता है तो उसके हृदय में परमेश्वर के प्रति प्रेम नहीं है। क्योंकि इस संसार की हर वस्तु: जो तुम्हारे पापपूर्ण स्वभाव को आकर्षित करती है, तुम्हारी आँखों को भाती है और इस संसार की प्रत्येक वह वस्तु, जिस पर लोग इतना गर्व करते हैं। परम पिता की ओर से नहीं है बल्कि वह तो सांसारिक है। यह संसार अपनी लालसाओं और इच्छाओं समेत विलीन होता जा रहा है किन्तु वह जो परमेश्वर की इच्छा का पालन करता है, अमर हो जाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 16:17-18

हे भाइयो, मैं तुमसे प्रार्थना करता हूँ कि तुमने जो शिक्षा पाई हैं, उसके विपरीत तुममें जो फूट डालते हैं और दूसरों के विश्वास को बिगाड़ते हैं, उनसे सावधान रहो, और उनसे दूर रहो। क्योंकि ये लोग हमारे प्रभु यीशु मसीह की नहीं बल्कि अपने पेट की उपासना करते हैं। और अपनी खुशामद भरी चिकनी चुपड़ी बातों से भोले भाले लोगों के ह्रदय को छलते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 तीमुथियुस 6:11-12

किन्तु हे परमेश्वर के जन, तू इन बातों से दूर रह तथा धार्मिकता, भक्तिपूर्ण सेवा, विश्वास, प्रेम, धैर्य और सज्जनता में लगा रह। हमारा विश्वास जिस उत्तम स्पर्द्धा की अपेक्षा करता है, तू उसी के लिए संघर्ष करता रह और अपने लिए अनन्त जीवन को अर्जित कर ले। तुझे उसी के लिए बुलाया गया है। तूने बहुत से साक्षियों के सामने उसे बहुत अच्छी तरह स्वीकारा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 1:10-15

हे मेरे पुत्र, यदि पापी तुझे बहलाने फुसलाने आयें उनकी कभी मत मानना। और यदि वे कहें, “आजा हमारे साथ! आ, हम किसी के घात में बैठे! आ निर्दोष पर छिपकर वार करें! आ, हम उन्हें जीवित ही सारे का सारा निगल जायें वैसे ही जैसे कब्र निगलती हैं। जैसे नीचे पाताल में कहीं फिसलता चला जाता है। हम सभी बहुमूल्य वस्तुयें पा जायेंगे और अपने इस लूट से घर भर लेंगे। अपने भाग्य का पासा हमारे साथ फेंक, हम एक ही बटुवे के सहभागी होंगे!” हे मेरे पुत्र, तू उनकी राहों पर मत चल, तू अपने पैर उन पर रखने से रोक।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 10:9

विवेकशील व्यक्ति सुरक्षित रहता है, किन्तु टेढ़ी चाल वाले का भण्डा फूटेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 19:20

सुमति पर ध्यान दे और सुधार को अपना ले तू जिससे अंत में तू बूद्धिमान बन जाये।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 4:4

अब जब तुम इस घृणित रहन सहन में उनका साथ नहीं देते हो तो उन्हें आश्चर्य होता है। वे तुम्हारी निन्दा करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 7:15

“झूठे भविष्यवक्ताओं से बचो! वे तुम्हारे पास सरल भेड़ों के रूप में आते हैं किन्तु भीतर से वे खूँखार भेड़िये होते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 15:12

उपहास करने वाला सुधार नहीं अपनाता है। वह विवेकी से परामर्श नहीं लेता।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 25:19

विपत्ति के काल में भरोसा विश्वास—घाती पर होता है ऐसा जैसे दुःख देता दाँत अथवा लँगड़ाते पैर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 19:27

मेरे पुत्र यदि तू अनुशासन पर ध्यान देना छोड़ देगा, तो तू ज्ञान के वचनों से भटक जायेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 6:1

हे भाईयों, तुममें से यदि कोई व्यक्ति कोई पाप करते पकड़ा जाए तो तुम आध्यात्मिक जनों को चाहिये कि नम्रता के साथ उसे धर्म के मार्ग पर वापस लाने में सहायता करो। और स्वयं अपने लिये भी सावधानी बरतो कि कहीं तुम स्वयं भी किसी परीक्षा में न पड़ जाओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 तीमुथियुस 2:22

जवानी की बुरी इच्छाओं से दूर रहो धार्मिक जीवन, विश्वास, प्रेम और शांति के लिये उन सब के साथ जो शुद्ध मन से प्रभु का नाम पुकारते हैं, प्रयत्नशील रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 101:4

मैं सच्चा रहूँगा। मैं बुरे काम नहीं करूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 3:2

स्वर्ग की वस्तुओं के सम्बन्ध में ही सोचते रहो। भौतिक वस्तुओं के सम्बन्ध में मत सोचो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 1:29-32

वे हर तरह के अधर्म, पाप, लालच और वैर से भर गये। वे डाह, हत्या, लड़ाई-झगड़े, छल-छद्म और दुर्भावना से भरे हैं। वे दूसरों का सदा अहित सोचते हैं। वे कहानियाँ घड़ते रहते हैं। जिसका सम्बन्ध पुत्र से है, जो शरीर से दाऊद का वंशज है वे पर निन्दक हैं, और परमेश्वर से घृणा करते हैं। वे उद्दण्ड हैं, अहंकारी हैं, बड़बोला हैं, बुराई के जन्मदाता हैं, और माता-पिता की आज्ञा नहीं मानते। वे मुढ़, वचन-भंग करने वाले, प्रेम-रहित और निर्दय हैं। चाहे वे परमेश्वर की धर्मपूर्ण विधि को जानते हैं जो बताती है कि जो ऐसी बातें करते हैं, वे मौत के योग्य हैं, फिर भी वे न केवल उन कामों को करते है, बल्कि वैसा करनेवालों का समर्थन भी करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 17:17

मित्र तो सदा—सर्वदा प्रेम करता है बुरे दिनों को काम आने का बंधु बन जाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 यूहन्ना 2:15-16

संसार को अथवा सांसारिक वस्तुओं को प्रेम मत करते रहो। यदि कोई संसार से प्रेम रखता है तो उसके हृदय में परमेश्वर के प्रति प्रेम नहीं है। क्योंकि इस संसार की हर वस्तु: जो तुम्हारे पापपूर्ण स्वभाव को आकर्षित करती है, तुम्हारी आँखों को भाती है और इस संसार की प्रत्येक वह वस्तु, जिस पर लोग इतना गर्व करते हैं। परम पिता की ओर से नहीं है बल्कि वह तो सांसारिक है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि

ईश्वर से प्रार्थना

हे प्रभु, मेरे हृदय में बस यही एक गहरी इच्छा है कि मैं आपको प्रसन्न कर सकूँ, अपने जीवन के हर एक फैसले से आपका सम्मान कर सकूँ। मुझे उन बुरी संगतियों से बचाए रखना, जिनके दिलों में ईर्ष्या, चुगली और निंदा भरी है, जो किसी का भला नहीं चाहते, बल्कि अपनी बातों और हरकतों से दूसरों को नुकसान पहुँचाते हैं। प्रभु, मुझे ऐसी बुद्धि दो कि मैं सच्चे दोस्त चुन सकूँ और किसी भी बुरे प्रभाव से दूषित न होऊँ। आपने अपने वचन में कहा है: "दुष्ट जन झगड़ा उत्पन्न करता है, और चुगलखोर परम मित्रों को भी अलग कर देता है।" हे पवित्र आत्मा, मुझे यह समझ प्रदान करो कि मैं अपने आस-पास के लोगों की एकता की रक्षा कर सकूँ। प्रभु, शत्रु के हर बुरे काम और प्रभाव को नष्ट कर जो फूट डालने आता है। यीशु के नाम में। आमीन।
हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों