Biblia Todo Logo
बाइबिल के पद
- विज्ञापनों -

श्रेणी

खुश हो जाओप्यारदोस्तीप्रशंसा और पूजा करेंआप पीते हैंअभिभावकआशीर्वादशादीआरामजन्मदिनआशाइंजील का प्रचार करनाआस्थाताकतअंतिम संस्कारयुवाओंशादियांऔरतमौतबच्चेप्रस्तावप्रार्थनाक्षमा मांगनामुक्तिस्वास्थ्यपरम पूज्यशाश्वत जीवनकर सकनाईश्वरयीशुआध्यात्मिक वास्तविकताआवश्यकता का समयआशीर्वादरक्षा करनाउपवासविशेष दिनकृतज्ञताआज्ञाकारितासभी अवसरभगवान की बातेंप्रकृतिशांतिप्रसिद्धसुंदररविवारविशेष घटनाएंमंत्रालयोंआगंतुकोंदर्द और कठिनाईआनंदबुराइयाँ और व्यसनभविष्यवाणीधनयौन प्रसंगपापोंन्यायकठिन श्लोकयादजीवन के चरणप्रार्थनाअनुरोधजागरणआमंत्रणसाँसक्रिसमसविश्वासबाइबिल के वादेसुरक्षापवित्र आत्मामूर्ति पूजा

धन्यवाद छंद

धन्यवाद छंद

सोचो, कितना कुछ दिया है हमें परमेश्वर ने! हर दिन, हर पल, शुक्रगुज़ार होने के कितने ही कारण हैं। परमेश्वर की भलाई और आशीर्वाद से भरा है जीवन। घर की छत, अच्छी सेहत, परिवार का साथ, रोज़गार – ये सब परमेश्वर के ही तो उपहार हैं। कितनी बार हम अपनी मुश्किलों में ही उलझे रहते हैं, उन चीज़ों पर ध्यान देते हैं जो हमारे पास नहीं हैं, बजाय इसके कि उन अनगिनत نعمतों के लिए परमेश्वर का शुक्रिया अदा करें जो हमारे पास हैं। हर अच्छी चीज़ का देने वाला तो वही है! क्यों न आज से ही हम ये आदत डालें कि हर रोज़, छोटी-बड़ी हर बात के लिए परमेश्वर का धन्यवाद करें? जैसा कि पवित्र बाइबल में लिखा है, "इसलिए, जब हम एक ऐसे राज्य के वारिस हैं जो कभी टलने वाला नहीं, तो आइए हम कृतज्ञता के साथ परमेश्वर की सेवा करें जिससे वह प्रसन्न हो, श्रद्धा और भय के साथ।" (इब्रानियों १२:२८) परमेश्वर के प्रति कृतज्ञता के और भी कई वचन हैं जिन्हें पढ़कर तुम प्रेरित हो सकते हो।




भजन संहिता 136:1

यहोवा की प्रशंसा करो, क्योंकि वह उत्तम है। उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 5:18

हर परिस्थिति में परमेश्वर का धन्यवाद करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 107:1

यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह उत्तम है। उसका प्रेम अमर है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 3:15

तुम्हारे मन पर मसीह से प्राप्त होने वाली शांति का शासन हो। इसी के लिये तुम्हें उसी एक देह में बुलाया गया है। सदा धन्यवाद करते रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 95:2

आओ हम यहोवा के लिये धन्यवाद के गीत गाएं। आओ हम उसके प्रशंसा के गीत आनन्दपूर्वक गायें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 100:4

धन्यवाद के गीत संग लिये यहोवा के नगर में आओ, गुणगान के गीत संग लिये यहोवा के मन्दिर में आओ। उसका आदर करो और नाम धन्य करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 5:20

हर किसी बात के लिये हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम पर हमारे परमपिता परमेश्वर का सदा धन्यवाद करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 118:1

यहोवा का मान करो क्योंकि वह परमेश्वर है। उसका सच्चा प्रेम सदा ही अटल रहता है!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 4:6

किसी बात कि चिंता मत करो, बल्कि हर परिस्थिति में धन्यवाद सहित प्रार्थना और विनय के साथ अपनी याचना परमेश्वर के सामने रखते जाओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 34:1

मैं यहोवा को सदा धन्य कहूँगा। मेरे होठों पर सदा उसकी स्तुति रहती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 103:2

हे मेरी आत्मा, यहोवा को धन्य कह और मत भूल की वह सचमुच कृपालु है!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 1:21

यद्यपि वे परमेश्वर को जानते है किन्तु वे उसे परमेश्वर के रूप में सम्मान या धन्यवाद नहीं देते। बल्कि वे अपने विचारों में निरर्थक हो गये। और उनके जड़ मन अन्धेरे से भर गये।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 30:12

हे यहोवा, मैं तेरा सदा यशगान करुँगा। मैं ऐसा करुँगा जिससे कभी नीरवता न व्यापे। तेरी प्रशंसा सदा कोई गाता रहेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 69:30

मैं परमेश्वर के नाम का गुण गीतों में गाऊँगा। मैं उसका यश धन्यवाद के गीतों से गाऊँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 118:29

यहोवा की प्रशंसा करो क्योंकि वह उत्तम है। उसकी सत्य करूणा सदा बनी रहती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
कुलुस्सियों 1:12

उस परम पिता का धन्यवाद करो, जिसने तुम्हें इस योग्य बनाया कि परमेश्वर के उन संत जनों के साथ जो प्रकाश में जीवन जीते हैं, तुम उत्तराधिकार पाने में सहभागी बन सके।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 इतिहास 16:34

अहा! यहोवा को धन्यवाद दो, वह अच्छा है। यहोवा का प्रेम सदा बना रहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 145:10

हे यहोवा, तेरे कर्मो से तुझे प्रशंसा मिलती है। तुझको तेरे भक्त धन्य कहा करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 92:1

यहोवा का गुण गाना उत्तम है। हे परम परमेश्वर, तेरे नाम का गुणगान उत्तम है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
मत्ती 15:36

और रोटियाँ तोड़ीं और अपने शिष्यों को देने लगा। फिर उसके शिष्यों ने उन्हें आगे लोगों में बाँट दिया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 86:12

हे परमेश्वर, मेरे स्वमी, मैं सम्पूर्ण मन से तेरे गुण गाता हूँ। मैं तेरे नाम का आदर सदा सर्वदा करूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 136:26

स्वर्ग के परमेश्वर का गुण गाओ। उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 9:1

मैं अपने सम्पूर्ण मन से यहोवा की स्तुति करता हूँ। हे यहोवा, तूने जो अद्भुत कर्म किये हैं, मैं उन सब का वर्णन करुँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 9:15

उस वरदान के लिये जिसका बखान नहीं किया जा सकता, परमेश्वर का धन्यवाद है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 50:14

सचमुच जिस बलि की परमेश्वर को अपेक्षा है, वह तुम्हारी स्तुति है। तुम्हारी मनौतियाँ उसकी सेवा की हैं। सो परमेश्वर को निज धन्यवाद की भेटें चढ़ाओ। उस सर्वोच्च से जो मनौतियाँ की हैं उसे पूरा करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 118:21

हे यहोवा, मेरी विनती का उत्तर देने के लिये तेरा धन्यवाद। मेरी रक्षा के लिये मैं तुझे धन्यवाद देता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 100:1

हे धरती, तुम यहोवा के लिये गाओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 126:3

दूसरे देशों के लोग ये बातें करेंगे इस्राएल के लोगों के लिए यहोवा ने एक अद्भुत काम किया है। अगर यहोवा ने हमारे लिए वह अद्भुत काम किया तो हम प्रसन्न होंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 13:6

मैं यहोवा के लिये प्रसन्नता के गीत गाता हूँ, क्योंकि उसने मेरे लिये बहुत सी अच्छी बातें की हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 66:17

मैंने उसकी विनती की। मैंने उसका गुणगान किया। मेरा मन पवित्र था, मेरे स्वामी ने मेरी बात सुनी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 71:14

फिर मैं तो तेरे ही भरोसे, सदा रहूँगा। और तेरे गुण मैं अधिक और अधिक गाऊँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:62

तेरे सत निर्णयों का तुझे धन्यवाद देने मैं आधी रात के बीच उठ बैठता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 1:2

हम तुम सब के लिए सदा परमेश्वर को धन्यवाद देते रहते हैं और अपनी प्रार्थनाओं में हमें तुम्हारी याद बनी रहती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 147:7

यहोवा को धन्यवाद करो। हमारे परमेश्वर का गुणगान वीणा के संग करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 42:11

मैं इतना दुखी क्यों हूँ? मैं क्यों इतना व्याकुल हूँ? मुझे परमेश्वर के सहारे की बाट जोहनी चाहिए। मुझे अब भी उसकी स्तुति करने का अवसर मिलगा। वह मुझे बचाएगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 13:15

अतः आओ हम यीशु के द्वारा परमेश्वर को स्तुति रूपी बलि अर्पित करें जो उन होठों का फल है जिन्होंने उसके नाम को पहचाना है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 33:2

वीणा बजाओ और उसकी स्तुति करो! यहोवा के लिए दस तार वाले सांरगी बजाओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 8:1

हे यहोवा, मेरे स्वामी, तेरा नाम सारी धरती पर अति अद्भुत है। तेरा नाम स्वर्ग में हर कहीं तुझे प्रशंसा देता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 118:14

यहोवा मेरी शक्ति और मेरा विजय गीत है। यहोवा मेरी रक्षा करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 149:1

यहोवा के गुण गाओ। उन नयी बातों के विषय में एक नया गीत गाओ जिनको यहोवा ने किया है। उसके भक्तों की मण्डली में उसका गुण गान करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 145:7

लोग उन भली बातों के विषय में कहेंगे जिनको तू करता है। लोग तेरी धार्मिकता का गान किया करेंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 32:11

सज्जन तो यहोवा में सदा मगन और आनन्दित रहते हैं। अरे ओ लोगों, तुम सब पवित्र मन के साथ आनन्द मनाओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 63:5

मैं तृप्त होऊँगा मानों मैंने उत्तम पदार्थ खा लिए हों। मेरे होंठ तेरे गुण सदैव गायेंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 इतिहास 29:13

अब, हमारे परमेश्वर हम तुझको धन्यवाद देते हैं, और हम तेरे यशस्वी नाम की स्तुति करते हैं!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 51:15

हे मेरे स्वामी, मुझे मेरा मुँह खोलने दे कि मैं तेरे प्रसंसा का गीत गाऊँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 104:33

मैं जीवन भर यहोवा के लिये गाऊँगा। मैं जब तक जीता हूँ यहोवा के गुण गाता रहूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
फिलिप्पियों 4:4

प्रभु में सदा आनन्द मनाते रहो। इसे मैं फिर दोहराता हूँ, आनन्द मनाते रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 103:20-21

हे स्वर्गदूत, यहोवा के गुण गाओ। हे स्वर्गदूतों, तुम वह शक्तिशाली सैनिक हो जो परमेश्वर के आदेशों पर चलते हो। परमेश्वर की आज्ञाएँ सुनते और पालते हो। हे सब उसके सैनिकों, यहोवा के गुण गाओ, तुम उसके सेवक हो। तुम वही करते हो जो परमेश्वर चाहता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 9:2

तूने ही मुझे इतना आनन्दित बनाया है। हे परम परमेश्वर, मैं तेरे नाम के प्रशंसा गीत गाता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 75:1

हे परमेश्वर, हम तेरी प्रशंसा करते हैं! हम तेरे नाम का गुणगान करते हैं! तू समीप है और लोग तेरे उन अद्भत कर्मो का जिनको तू करता है, बखान करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 138:2

हे परमेश्वर, मैं तेरे पवित्र मन्दिर की और दण्डवत करुँगा। मैं तेरे नाम, तेरा सत्य प्रेम, और तेरी भक्ति बखानूँगा। तू अपने वचन की शक्ति के लिये प्रसिद्ध है। अब तो उसे तूने और भी महान बना दिया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 33:1

हे सज्जन लोगों, यहोवा में आनन्द मनाओ! सज्जनो सत पुरुषों, उसकी स्तुति करो!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 147:1

यहोवा की प्रशंसा करो क्योंकि वह उत्तम है। हमारे परमेश्वर के प्रशंसा गीत गाओ। उसका गुणगान भला और सुखदायी है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 116:17

मैं तुझको धन्यवाद बलि अर्पित करूँगा। मैं यहोवा के नाम को पुकारूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 111:1

यहोवा के गुण गाओ! यहोवा का अपने सम्पूर्ण मन से ऐसी उस सभा में धन्यवाद करता हूँ जहाँ सज्जन मिला करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 73:28

किन्तु, मैं परमेश्वर के निकट आया। मेरे साथ परमेश्वर भला है, मैंने अपना सुरक्षास्थान अपने स्वामी यहोवा को बनाया है। हे परमेश्वर, मैं उन सभी बातों का बखान करूँगा जिनको तूने किया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 7:17

मैं यहोवा का यश गाता हूँ, क्योंकि वह उत्तम है। मैं यहोवा के सर्वोच्च नाम की स्तुति करता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 12:28

अतः क्योंकि जब हमें एक ऐसा राज्य मिल रहा है, जिसे झकझोरा नहीं जा सकता, तो आओ हम धन्यवादी बनें और आदर मिश्रित भय के साथ परमेश्वर की उपासना करें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 66:8

लोगों, हमारे परमेश्वर का गुणगान तुम ऊँचे स्वर में करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 103:22

हर कहीं हर वस्तु यहोवा ने रची है। परमेश्वर का शासन हर कहीं वस्तु पर है। सो हे समूची सृष्टि, यहोवा को तू धन्य कह। ओ मेरे मन यहोवा की प्रशंसा कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 105:1

यहोवा का धन्यवाद करो! तुम उसके नाम की उपासना करो। लोगों से उनका बखान करो जिन अद्भुत कामों को वह किया करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 9:11

अरे ओ सिय्योन के निवासियों, यहोवा के गीत गाओ जो सिय्योन में विराजता है। सभी जातियों को उन बातों के विषय में बताओ जो बड़ी बातें यहोवा ने की हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 106:1

यहोवा की प्रशंसा करो! यहोवा का धन्यवाद करो क्योंकि वह उत्तम है! परमेश्वर का प्रेम सदा ही रहता है!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 27:6

मुझे मेरे शत्रुओं ने घेर रखा है। किन्तु अब उन्हें पराजित करने में यहोवा मेरा सहायक होगा। मैं उसके तम्बू में फिर भेंट चढ़ाऊँगा। जय जयकार करके बलियाँ अर्पित करुँगा। मैं यहोवा की अभिवंदना में गीतों को गाऊँगा और बजाऊँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 28:7

यहोवा मेरी शक्ति है, वह मेरी ढाल है। मुझे उसका भरोसा था। उसने मेरी सहायता की। मैं अति प्रसन्न हूँ, और उसके प्रशंसा के गीत गाता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 63:3

तेरी भक्ति जीवन से बढ़कर उत्तम है। मेरे होंठ तेरी बढाई करते हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 12:4

फिर तू कहेगा, “यहोवा की स्तुति करो! उसके नाम की तुम उपासना किया करो! उसने जो कार्य किये हैं उसका लोगों से बखान करो। तुम उनको बताओ कि वह कितना महान है!”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 111:2

यहोवा ऐसे कर्म करता है, जो आश्चर्यपूर्ण होते हैं। लोग हर उत्तम वस्तु चाहते हैं, वही जो परमेश्वर से आती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 3:5

अपने पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रख! तू अपनी समझ पर भरोसा मत रख।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:164

मैं दिन में सात बार तेरे उत्तम विधान के कारण तेरी स्तुति करता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 45:17

तेरे नाम का प्रचार युग युग तक करुँगा। तू प्रसिद्ध होगा, तेरे यश गीतों को लोग सदा सर्वदा गाते रहेंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 66:4

जगत के सभी लोग तेरी उपासना करें और तेरे नाम का हर कोई गुण गायें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 116:12

मैं भला यहोवा को क्या अर्पित कर सकता हूँ मेरे पास जो कुछ है वह सब यहोवा का दिया है!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:7

जब मैं तेरे खरेपन और तेरी नेकी को विचारता हूँ तब सचमुच तुझको मान दे सकता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 इतिहास 29:10

तब दाऊद ने उन लोगों के सामने, जो वहाँ एक साथ इकट्ठे थे, यहोवा की प्रशंसा की। दाऊद ने कहाः “यहोवा इस्राएल का परमेश्वर, हमारा पिता, सदा—सदा के लिये तेरी स्तुति हो!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 138:1

हे परमेश्वर, मैं अपने पूर्ण मन से तेरे गीत गाता हूँ। मैं सभी देवों के सामने मैं तेरे पद गाऊँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 25:1

हे यहोवा, तू मेरा परमेश्वर है। मैं तेरे नाम की स्तुति करता हूँ और मैं तुझे सम्मान देता हूँ। तूने अनेक अद्भुत कार्य किये हैं। जो भी शब्द तूने बहुत पहले कहे थे वे पूरी तरह से सत्य हैं। हर बात वैसी ही घटी जैसे तूने बतायी थी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 103:1

हे मेरी आत्मा, तू यहोवा के गुण गा! हे मेरी अंग—प्रत्यंग, उसके पवित्र नाम की प्रशंसा कर।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 145:1

हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे राजा, मैं तेरा गुण गाता हूँ! मैं सदा-सदा तेरे नाम को धन्य कहता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 92:2

भोर में तेरे प्रेम के गीत गाना और रात में तेरे भक्ति के गीत गाना उत्तम है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 100:3

तुम जान लो कि वह यहोवा ही परमेश्वर है। उसने हमें रचा है और हम उसके भक्त हैं। हम उसकी भेड़ हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 थिस्सलुनीकियों 5:16-17

सदा प्रसन्न रहो। प्रार्थना करना कभी न छोड़ो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 30:4

परमेश्वर के भक्तों, यहोवा की स्तुति करो! उसके शुभ नाम की प्रशंसा करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 138:4

हे यहोवा, मेरी यह इच्छा है कि धरती के सभी राजा तेरा गुण गायें। जो बातें तूने कहीं हैं उन्होंने सुनीं हैं।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 116:19

मैं मन्दिर में जाऊँगा जो यरूशलेम में है। यहोवा के गुण गाओ!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 22:27

काश सभी दूर देशों के लोग यहोवा को याद करें और उसकी ओर लौट आयें। काश विदेशों के सब लोग यहोवा की आराधना करें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 48:1

यहोवा महान है! वह परमेश्वर के नगर, उसके पवित्र नगर में प्रशंसनीय है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 67:3

हे परमेश्वर, लोग तेरे गुण गायें! सभी लोग तेरी प्रशंसा करें।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 98:4

परमेश्वर के भक्तों ने परमेश्वर का अनुराग याद किया, जो उसने इस्राएल के लोगों से दिखाये थे। सुदूर देशो के लोगों ने हमारे परमेश्वर की महाशक्ति देखी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 15:11

और फिर शास्त्र यह भी कहता है, “हे ग़ैर यहूदी लोगो, तुम प्रभु की स्तुति करो। और सभी जातियो, परमेश्वर की स्तुति करो।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 116:1

जब यहोवा मेरी प्रार्थनाएँ सुनता है यह मुझे भाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 इतिहास 16:8

यहोवा की स्तुति करो उसका नाम लो लोगों में उन महान कार्यों का वर्णन करो—जिन्हें यहोवा ने किया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 41:13

इस्राएल का परमेश्वर, यहोवा धन्य है! वह सदा था, और वह सदा रहेगा। आमीन, आमीन!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 100:5

यहोवा उत्तम है। उसका प्रेम सदा सर्वदा है। हम उस पर सदा सर्वदा के लिये भरोसा कर सकते हैं!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 66:1

हे धरती की हर वस्तु, आनन्द के साथ परमेश्वर की जय बोलो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 139:14

हे यहोवा, तुझको उन सभी अचरज भरे कामों के लिये मेरा धन्यवाद, और मैं सचमुच जानता हूँ कि तू जो कुछ करता है वह आश्चर्यपूर्ण है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 47:1

हे सभी लोगों, तालियाँ बजाओ। और आनन्द में भर कर परमेश्वर का जय जयकार करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 6:13

अपने शरीर के अंगों को अधर्म की सेवा के लिए पाप के हवाले न करो बल्कि मरे हुओं में से जी उठने वालों के समान परमेश्वर के हवाले कर दो। और अपने शरीर के अंगों को धार्मिकता की सेवा के साधन के रूप में परमेश्वर के हवाले कर दो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 95:6

आओ, हम उसको प्रणाम करें और उसकी उपासना करें। आओ हम परमेश्वर के गुण गाये जिसने हमें बनाया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 149:5

परमेश्वर के भक्तों, तुम निज विजय मनाओं! यहाँ तक कि बिस्तर पर जाने के बाद भी तुम आनन्दित रहो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 66:5

तुम उनको देखो जो आश्चर्यपूर्ण काम परमेश्वर ने किये! वे वस्तुएँ हमको अचरज से भर देती है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 91:15

मेरे भक्त मुझको सहारा पाने को पुकरेंगे और मैं उनकी सुनूँगा। वे जब कष्ट में होंगे मैं उनके साथ रहूँगा। मैं उनका उद्धार करूँगा और उन्हें आदर दूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 107:8

परमेश्वर का धन्यवाद करो उसके प्रेम के लिये और उन अद्भुत कर्मों के लिये जिन्हें वह अपने लोगों के लिये करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 8:28

और हम जानते हैं कि हर परिस्थिति में वह आत्मा परमेश्वर के भक्तों के साथ मिल कर वह काम करता है जो भलाई ही लाते हैं उन सब के लिए जिन्हें उसके प्रयोजन के अनुसार ही बुलाया गया है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 71:23

मेरे प्राणों की तूने रक्षा की है। मेरा मन मगन होगा और अपने होंठों से, मैं प्रशंसा का गीत गाऊँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 145:2

मैं हर दिन तुझको सराहता हूँ। मैं तेरे नाम की सदा-सदा प्रशंसा करता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 63:4

हाँ, मैं निज जीवन में तेरे गुण गाऊँगा। मैं हाथ उपर उठाकर तेरे नाम पर तेरी प्रार्थना करूँगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 116:2

जब मै सहायता पाने उसको पुकारता हूँ वह मेरी सुनता है: यह मुझे भाता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इब्रानियों 10:23

तो आओ जिस आशा को हमने अंगीकार किया है, हम अडिग भाव से उस पर डटे रहें क्योंकि जिसने हमें वचन दिया है, वह विश्वासपूर्ण है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि

ईश्वर से प्रार्थना

प्रभु, आप ही अल्फा और ओमेगा हैं! हे परमपिता, आकाश और पृथ्वी के रचयिता, आप ही आदि और अंत हैं, आरंभ और समाप्ति हैं। धन्यवाद प्रभु, आपका हाथ थामे मैं निश्चिंत आपके साथ चल पाता हूँ। मुझे हमेशा कृतज्ञ हृदय रखने में मदद करें, जो कमियों पर नहीं, बल्कि आपके दिए हुए अनमोल उपहारों पर आनंदित हो। आज मैं आपके अपार प्रेम और दया के लिए आभार व्यक्त करना चाहता/चाहती हूँ, क्योंकि आपने मुझे बचाया और क्षमा किया है। धन्यवाद प्रभु, आपने मेरे जीवन में आशीर्वादों की वर्षा की है और मुश्किलों में भी मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ा। आपका वचन कहता है: "तू मुझे जीवन का मार्ग दिखाएगा; तेरे निकट आनंद की भरपूरी है; तेरे दाहिने हाथ में सर्वदा सुख हैं।" बुरे अनुभवों के लिए भी धन्यवाद, क्योंकि वे मेरे अच्छे शिक्षक रहे हैं और उन्होंने मुझे सिखाया है कि सबसे अँधेरी रातें ही सबसे चमकते सितारे पैदा करती हैं। आपके उपकारों के लिए धन्यवाद, क्योंकि आप ही हैं जो मेरे सभी पापों को क्षमा करते हैं, मेरे सभी रोगों को चंगा करते हैं, मेरे प्राण को गड्ढे से निकालते हैं और मुझे कृपा और दया का मुकुट पहनाते हैं। हे प्रभु यीशु, धन्यवाद क्योंकि आप ही ने मुझमें अनन्त जीवन की आशा जगाई और क्रूस पर आपने मुझे सबसे बड़ा और सच्चा प्रेम दिखाया, मुझे अपनी क्षमा और मुक्ति प्रदान की। मैं आपको धन्यवाद देता/देती हूँ कि आपने मेरे और मेरे परिवार के जीवन को शत्रु की चालों और घातों से बचाया है। यीशु के नाम में, आमीन।
हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों