भजन संहिता 92:2 - पवित्र बाइबल2 भोर में तेरे प्रेम के गीत गाना और रात में तेरे भक्ति के गीत गाना उत्तम है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 प्रात:काल को तेरी करूणा, और प्रति रात तेरी सच्चाई का प्रचार करना, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2-3 दस तार के वाद्य पर, वीणा पर, सितार के साथ राग के अनुसार, प्रात: तेरी करुणा, तथा रात में तेरी सच्चाई घोषित करना, कितना भला है! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 प्रात:काल को तेरी करुणा, और प्रति रात तेरी सच्चाई का प्रचार करना, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2-3 दस तारों के आसोर, नेबेल तथा किन्नोर की संगत पर प्रातःकाल ही आपके करुणा-प्रेम की उद्घोषणा करना तथा रात्रि में आपकी सच्चाई का वर्णन करना अच्छा है. अध्याय देखें |