Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 70 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)


मुक्‍ति के लिए प्रार्थना
मुख्‍यवादक के लिए। दाऊद का। स्‍मारक-बलि के लिए।

1 हे परमेश्‍वर, मेरा उद्धार कर। हे प्रभु, अविलंब मेरी सहायता कर।

2 जो मनुष्‍य मेरे प्राण की खोज में हैं, वे लज्‍जित हो और घबरा जाएं। जो मेरी बुराई की कामना करते हैं, वे पीठ दिखाएं और अपमानित हों,

3 जो मुझ से “अहा! अहा!” कहते हैं, वे अपनी लज्‍जा के कारण लौट जाएं।

4 परन्‍तु वे सब जो तुझ को खोजते हैं, तुझ में हर्षित और आनन्‍दित हों। जो लोग तेरे उद्धार से प्रेम करते हैं, वे निरन्‍तर यह कहते रहें, “परमेश्‍वर महान है” ।

5 मैं पीड़ित और दरिद्र हूँ; हे परमेश्‍वर, शीघ्र मेरी सहायता कर। तू ही मेरा सहायक और मुक्‍तिदाता है; प्रभु, विलंब न कर।

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों