भजन संहिता 70:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मैं पीड़ित और दरिद्र हूँ; हे परमेश्वर, शीघ्र मेरी सहायता कर। तू ही मेरा सहायक और मुक्तिदाता है; प्रभु, विलंब न कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 हे परमेश्वर, मैं दीन और असहाय हूँ। जल्दी कर! आ, और मुझको सहारा दे! हे परमेश्वर, तू ही बस ऐसा है जो मुझको बचा सकता है, अधिक देर मत कर! अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 मैं तो दीन और दरिद्र हूं; हे परमेश्वर मेरे लिये फुर्ती कर! तू मेरा सहायक और छुड़ाने वाला है; हे यहोवा विलम्ब न कर! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 मैं तो दीन और दरिद्र हूँ; हे परमेश्वर, मेरे लिये फुर्ती कर! तू मेरा सहायक और छुड़ानेवाला है; हे यहोवा, विलम्ब न कर! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 मैं तो दीन और दरिद्र हूँ; हे परमेश्वर, मेरे लिए फुर्ती कर! तू मेरा सहायक और छुड़ानेवाला है; हे यहोवा, विलंब न कर! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 मैं दरिद्र और दुःखी पुरुष हूं; परमेश्वर, मेरी सहायता के लिए विलंब न कीजिए. आप ही मेरे सहायक और छुड़ानेवाले हैं; याहवेह, विलंब न कीजिए. अध्याय देखें |