तब यहोवा ने मुझसे कहा,
“जब सभी योद्धा मर गए और लोगों के बीच से सदा के लिए समाप्त हो गए।
‘आज तुम्हें आर नगर की सीमा से होकर जाना चाहिए।
“जब तुम इस स्थान पर आए तब हेशबोन का राजा सीहोन और बाशान का राजा ओग हम लोगों के विरुद्ध लड़ने आए। किन्तु हम लोगों ने उन्हें हराया।