इन आदेशों को अपने घर के द्वार स्तम्भों और फाटकों पर लिखो।
इन जानवरों का खून तुम्हें इकट्ठा करना चाहिए। कुछ खून उन घरों के दरवाजों की चौखटों के ऊपरी सिरे तथा दोनों पटों पर लगाना चाहिए जिन घरों में लोग यह भोजन करें।
इन आदेशों को सदा याद रखो जिन्हें मैं आज तुम्हें दे रहा हूँ।
अपने घरों के दरवाजों, खम्भों और फाटकों पर इसे लिखो।