और उसने उसे लेकर उनके सामने ही खाया।
उन्होंने पकाई हुई मछली का एक टुकड़ा उसे दिया।
सब लोगों के सामने नहीं वरन् बस उन साक्षियों के सामने जो परमेश्वर के द्वारा पहले से चुन लिये गये थे। अर्थात् हमारे सामने जिन्होंने उसके मरे हुओं में से जी उठने के बाद उसके साथ खाया और पिया।