Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



लूका 22:39

पवित्र बाइबल

फिर वह वहाँ से उठ कर नित्य प्रति की तरह जैतून—पर्वत चला गया। और उसके शिष्य भी उसके पीछे पीछे हो लिये। वह जब उस स्थान पर पहुँचा तो उसने उनसे कहा, “प्रार्थना करो कि तुम्हें परीक्षा में न पड़ना पड़े।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

10 क्रॉस रेफरेंस  

यीशु और उसके अनुयायी जब यरूशलेम के पास जैतून पर्वत के निकट बैतफगे पहुँचे तो यीशु ने अपने दो शिष्यों को

फिर वे फ़सह का भजन गाकर जैतून पर्वत पर चले गये।

फिर उसने यरूशलेम में प्रवेश किया और मन्दिर में गया। उसने चारों ओर की हर वस्तु को देखा क्योंकि शाम को बहुत देर हो चुकी थी, वह बारहों शिष्यों के साथ बैतनिय्याह को चला गया।

फिर जब शाम हुई, तो वे नगर से बाहर निकले।

जब वह जैतून के पहाड़ पर मन्दिर के सामने बैठा था तो उससे पतरस, याकूब यूहन्न और अन्द्रियास ने अकेले में पूछा,

तब एक गीत गा कर वे जैतून के पहाड़ पर चले गये।

प्रतिदिन वह मन्दिर में उपदेश दिया करता था किन्तु, रात बिताने के लिए वह हर साँझ जैतून नामक पहाड़ी पर चला जाता था।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों