फिर अन्द्रियास और फिलिप्पुस ने यीशु के पास आकर कहा।
यीशु ने इन बारहों को बाहर भेजते हुए आज्ञा दी, “गै़र यहूदियों के क्षेत्र में मत जाओ तथा किसी भी सामरी नगर में प्रवेश मत करो।
फिलिप्पुस अन्द्रियास और पतरस के नगर बैतसैदा से था।
यीशु ने उन्हें उत्तर दिया, “मानव-पुत्र के महिमावान होने का समय आ गया है।
यीशु के एक दूसरे शिष्य शमौन पतरस के भाई अन्द्रियास ने कहा,