होलोन, दबीर,
हीलेन, दबीर,
तब यहोशू और इस्राएल के सभी लोग दबीर को गए और उस नगर पर आक्रमण किया।
दबीर का राजा गेदेर का राजा
दन्ना, किर्यत्सन्ना (इसे दबीर भी कहते थे),
गोशेन, होलोन और गीलो सब मिलाकर ग्यारह नगर और उनके खेत थे।
यह कनान प्रदेश में शीलो नगर में हुआ। लेवी शासकों ने उनसे कहा, “यहोवा ने मूसा को आदेश दिया था। उसने आदेश दिया था कि तुम हम लोगों को रहने के लिये नगर दोगे और तुम हम लोगों को मैदान दोगे जिसमें हमारे जानवर चर सकेंगे।”