हसर्शूआल, बेर्शेबा, बिज्योत्या,
दूसरे दिन बहुत सवेरे इब्राहीम ने कुछ भोजन और पानी लिया। इब्राहीम ने यह चीज़ें हाजिरा को दें दी। हाजिरा ने वे चीज़ें लीं और बच्चे के साथ वहाँ से चली गई। हाजिरा ने वह स्थान छोड़ा और वह बेर्शेबा की मरुभूमि में भटकने लगी।
इसलिए इसहाक ने उसका नाम शिबा रखा और वह नगर अभी भी बेर्शेबा कहलाता है।
शिमी के बच्चे बेशर्बा, मोलादा, हसर्शूआल,
हसर्यूआल बेरशेबा तथा उस के आसपास के छोटे—छोटे गाँव
हसर्गद्दा, हेशमोन, बेत्पालेत,
बाला, इय्यीम, एसेम