Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



मरकुस 9:49

पवित्र बाइबल

“हर व्यक्ति को आग पर नमकीन बनाया जायेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

5 क्रॉस रेफरेंस  

तब याजक उन पर नमक छिड़केंगे। तब याजक बैल और मेढ़े को यहोवा को होमबलि के रूप में बलि चढ़ाएगे।

तुम्हें अपनी लायी हुई हर एक अन्नबलि पर नमक भी रखना चाहिए। यहोवा से तुम्हारे वाचा के प्रतीक रूप, नमक का अभाव तुम्हारी किसी अन्नबलि में नहीं होना चाहिए। तुम्हें अनपी सभी भेटों के साथ नमक लाना चाहिए।

“तुम समूची मानवता के लिये नमक हो। किन्तु यदि नमक ही बेस्वाद हो जाये तो उसे फिर नमकीन नहीं बनाया जा सकता है। वह फिर किसी काम का नहीं रहेगा। केवल इसके, कि उसे बाहर लोगों की ठोकरों में फेंक दिया जाये।

जहाँ के कीड़े कभी नहीं मरते और जहाँ की आग कभी बुझती नहीं।

“नमक अच्छा है। किन्तु नमक यदि अपना नमकीनपन ही छोड़ दे तो तुम उसे दोबारा नमकीन कैसे बना सकते हो? अपने में नमक रखो और एक दूसरे के साथ शांति से रहो।”




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों