Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



मरकुस 15:25

पवित्र बाइबल

दिन के नौ बजे थे, जब उन्होंने उसे क्रूस पर चढ़ाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

6 क्रॉस रेफरेंस  

फिर समूची धरती पर दोपहर से तीन बजे तक अन्धेरा छाया रहा।

फिर समूची धरती पर दोपहर तक अंधकार छाया रहा।

दिन के तीन बजे ऊँचे स्वर में पुकारते हुए यीशु ने कहा, “इलोई, इलोई, लमा शबकतनी।” अर्थात, “मेरे परमेश्वर, मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों भुला दिया?”

उस समय दिन के बारह बजे होंगे तभी तीन बजे तक समूची धरती पर गहरा अंधकार छा गया।

यह फ़सह सप्ताह की तैयारी का दिन था। लगभग दोपहर हो रही थी। पिलातुस ने यहूदियों से कहा, “यह रहा तुम्हारा राजा!”

ये लोग पिये हुए नहीं हैं, जैसा कि तुम समझ रहे हो। क्योंकि अभी तो सुबह के नौ बजे हैं।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों