Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



मत्ती 8:23

पवित्र बाइबल

तब यीशु एक नाव पर जा बैठा। उसके अनुयायी भी उसके साथ थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

6 क्रॉस रेफरेंस  

उसी समय झील में इतना भयंकर तूफान उठा कि नाव लहरों से दबी जा रही थी। किन्तु यीशु सो रहा था।

फिर यीशु एक नाव पर जा चढ़ा और झील के पार अपने नगर आ गया।

उस दिन जब शाम हुई, यीशु ने उनसे कहा, “चलो, उस पार चलें।”

फिर उसने उन्हें उत्तर दिया, “जाओ और जो तुमने देखा है और सुना है, उसे यूहन्ना को बताओ: अंधे लोग फिर देख रहे हैं, लँगड़े लूले चल फिर रहे हैं और कोढ़ी शुद्ध हो गये हैं। बहरे सुन पा रहे हैं और मुर्दे फिर जिलाये जा रहे हैं। और धनहीन लोगों को सुसमाचार सुनाया जा रहा है।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों