Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



मत्ती 5:38

पवित्र बाइबल

“तुमने सुना है: कहा गया है, ‘आँख के बदले आँख और दाँत के बदले दाँत।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

6 क्रॉस रेफरेंस  

“तुम जानते हो कि हमारे पूर्वजों से कहा गया था ‘हत्या मत करो और यदि कोई हत्या करता है तो उसे अदालत में उसका जवाब देना होगा।’

“तुम जानते हो कि यह कहा गया है, ‘व्यभिचार मत करो।’

तुम्हें उसे दण्ड देना चाहिए। तुम्हें उसे वही हानि पहुँचानी चाहिए जो वह दूसरे व्यक्ति को पहुँचाना चाहता था। इस प्रकार तुम अपने बीच से कोई भी बुरी बात निकाल बाहर कर सकते हो।

“तुम उस पर दया—दृष्टि न करना जिसे बुराई के लिए तुम दण्ड देते हो। जीवन के लिये जीवन, आँख के लिये आँख, दाँत के लिये दाँत, हाथ के लिये हाथ और पैर के लिये पैर लिया जाना चाहिए।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों