यहोवा की स्तुति करो! उसने मुझ पर करुणा करने की विनती सुनी।
मैं संकट में था सो सहारा पाने को मैंने यहोवा को पुकारा। यहोवा ने मुझको उत्तर दिया और यहोवा ने मुझको मुक्त किया।