जो सुन सकता है, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है?
जो सुन सकता है, सुने!
जो सुन सकता है, वह सुन ले।”
यदि किसी के पास कान हैं तो वह सुने!”
और कुछ बीज अच्छी धरती पर गिरे। वे उगे और उन्होंने सौ गुनी अधिक फसल दी।” ये बातें बताते हुए उसने पुकार कर कहा, “जिसके पास सुनने को कान हैं, वह सुन ले।”
“जो सुन सकता है वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है। जो विजयी होगा उसे दूसरी मृत्यु से कोई हानि नहीं उठानी होगी।
“जिसके पास कान हैं, वह उसे सुने जो आत्मा कलीसियाओं से कह रहा है। जो विजय पाएगा मैं उसे परमेश्वर के उपवन में लगे जीवन के वृक्ष से फल खाने का अधिकार दूँगा।
जिसके पास कान है, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है।