तीसरी पंक्ति मे धुम्रकान्त, अकीक और याकूत लगना चाहिए।
दूसरी पंक्ति में फिरोजा, नीलम तथा पन्ना होना चाहिए।
चौथी पंक्ति में लहसुनिया, गोमेदक रत्न और कपिश मणि लगानी चाहिए। सीनाबन्द पर इन्हें लगाने के लिए उन्हें सोने मे जड़ो।
तीसरी पंक्ति में एक धूम्रकान्त, अकीक और एक याकूत था।
मैं तेरी दीवारें चुनने में माणिक को लगाऊँगा। तेरे द्वारों पर मैं दमकते हुए रत्नों को जड़ूँगा। तेरी सभी दीवारें मैं मूल्यवान पत्थरों से उठाऊँगा।