आँगन का पूर्वी सिरा भी पच्चीस गज लम्बा होना चाहिए।
“आँगन के पश्चिमी सिरे पर कनातों की एक दीवार पच्चीस गज लम्बी होनी चाहिए। वहाँ उस दीवार के साथ दस खम्भे और दस आधार होने चाहिए।
यह पूर्वी सिरा आँगन का प्रवेश द्वार है।