एन्निम्मोन, सोरा, यर्मूत,
और सिकलग, मकोना और उसके आसपास के छोटे गाँव।
जानोह और अदुल्लाम तथा उसके आसपास के छोटे छोटे गाँव। लाकीश और उसके आसपास के खेतों, अजेका और उसके आसपास के छोटे—छोटे गाँव। इस प्रकार बरशेबा से लेकर हिन्नैाम की तराई तक के इलाके में यहूदा के लोग रहने लगे।
यर्मूत का राजा लाकीश करा राजा
यर्मूत, अदुल्लाम, सोको, अजेका,
उनको जो प्रदेश दिया गया वह यह है: सोरा, एशताओल, ईरशेमेश,
यहोवा का तेज शिमशोन में तभी कार्यशील हो गया जब वह महनेदान नगर में था। वह नगर सोरा और एशताओल नगरों के मध्य है।