Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



गिनती 4:31

पवित्र बाइबल

जब तुम यात्रा करोगे तब उनका यह कार्य है कि वे मिलापवाले तम्बू के तख्ते ले चलें। उन्हें तख्ते, खम्भों और आधारों को ले चलना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

5 क्रॉस रेफरेंस  

“तम्बू के सहारे के लिए बबूल की लकड़ी के तख़्ते बनाओ।

सेवा—कर्तव्य कर चुके तीस से पचास वर्ष के सभी पुरुषों को गिनो। ये लोग मिलापवाले तम्बू के लिए विशेष कार्य करेंगे।

उन्हें आँगन के चारों ओर के खम्भों को भी ले चलना चाहिए। उन्हें उन तम्बू की खूंटियों, रस्सियों और वे सभी चीजें जिनका उपयोग आँगन के चारों ओर के खम्भों के लिए होता है, ले चलना चाहिए। नामों की सूची बनाओ और हर एक व्यक्ति को बताओ कि उसे क्या—क्या चीज़े ले जाना है।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों