लोगों ने लालसागर को छोड़ा और सीन मरुभूमि में डेरे डाले।
तब लोगों ने एलीम से यात्रा की और सीनै मरुभूमि में पहुँचे। यह स्थान एलीम और सीनै के बीच था। वे इस स्थान पर दूसरे महीने के पन्द्रहवें दिन मिस्र छोड़ने के बाद पहुँचे।
लोगों ने एलीम छोड़ा और लाल सागर के पास डेरे डाले।
लोगों मे सीन मरुभूमि को छोड़ा और दोपका में डेरे डाले।