Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



गिनती 26:57

पवित्र बाइबल

लेवी का परिवार समूह भी गिना गया। लेवी के परिवार समूह के ये परिवार हैं गेर्शोन—गेर्शोन परिवार। कहात—कहात परिवार। मरारी—मरारी परिवार।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

12 क्रॉस रेफरेंस  

लेवी के पुत्र: गेर्शोन, कहात और मरारी।

लेवी के पुत्र गेर्शोन, कहात और मरारी थे।

हारून के पुत्र एलाजार ने पूतीएल की पुत्री से विवाह किया और उन्होंने पीनहास को जन्म दिया। ये सभी लोग इस्राएल के पुत्र लेवी से थे।

लेवी के परिवार समूह से परिवारों की सूची इस्राएल के अन्य पुरुषों के साथ नहीं बनी।

मूसा ने इस्राएल के अन्य लोगों में लेवीवंश के लोगों को नहीं गिना। यह यहोवा का आदेश था।

वह प्रदेश जिसे मैंने लोगों को देने का वचन दिया, उनके उत्तराधिकार में होगा। यह बड़े और छोटे परिवार समूहों को दिया जाएगा। निर्णय करने के लिए तुम्हें पासे फेंकने होंगे।”

“लेवीवंश के सभी परिवार समुहों और परिवारों को गिनो। प्रत्येक पुरुष या लड़कों को जो एक महीने या उससे अधिक के हैं, उनको गीनो।”

लेवी के तीन पुत्र थेः उनके नाम थेः गेर्शोन, कहात और मरारी।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों