Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



गिनती 21:31

पवित्र बाइबल

इसलिए इस्राएल के लोगों ने एमोरियों के देश में अपना डेरा लगाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

8 क्रॉस रेफरेंस  

एमोरी, कनानी, गिर्गाशी तथा यबूसी लोगों का है।”

किन्तु हमने उन एमोरियों को हराया, हमने उनके हेशबोन से दीबोन तक नगरों को मिटाया मेदबा के निकट नशिम से नोपह तक।”

मूसा ने गुप्तचरों को याजेर नगर पर निगरानी के लिए भेजा। मूसा के ऐसा करने के बाद, इस्राएल के लोगों ने उस नगर पर अधिकार कर लिया। उन्होंने उसके चारों ओर के छोटे नगर पर भी अधिकार जमाया। इस्राएल के लोगों ने उस स्थान पर रहने वाले एमोरियों को वह स्थान छोड़ने को विवश किया।

जब तुम्हारी सेना आगे बढ़ी तो मैंने उनके आगे बर्रो भेजीं। इन बर्रों के समूह ने लोगों को भागने के लिये विवश किया। इसलिये तुम लोगों ने अपनी तलवारों और धनुष का उपयोग किये बिना ही उन पर अधिकार कर लिया।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों