“बिन्यामीन का परिवार समूह भी एप्रैम के परिवार के ठीक बाद अपन डेरा लगाएगा। बिन्यामीन के लोगों का नेता गिदोनी का पुत्र अबीदान है।
छोटा बिन्यामीन उनकी अगुवायी कर रहा है। यहूदा का बड़ा परीवार वहाँ है। जबूलून तथा नपताली के नेता वहाँ पर हैं।
बिन्यामीन के परिवार समूह से—गिदोनी का पुत्र अबीदान;
तब बिन्यामीन का परिवार समूह आया। गिदोनी का पुत्र अबीदान उस दल का नेता था।
इस समूह में बत्तीस हजार दो सौ पुरुष थे।
इस समूह में पैंतीस हजार चार सौ पुरुष थे।