योसेप का पुत्र यिगास—इस्साकार के परिवार समूह से;
यपुन्ने का पुत्र कालेब—यहूदा के परिवार समूह से;
नून का पुत्र होशे—एप्रैम के परिवार समूह से;
यूसुफ के परिवार समूहों ने यहोशू से बातें कीं और कहा, “तुमने हमें भूमि का केवल एक क्षेत्र दिया। किन्तु हम बहुत से लोग हैं। तुमने हम लगों को उस देश का एक भाग ही क्यों दिया जिसे यहोवा ने अपने लोगों को दिया?”