मीकाएल का पुत्र सतूर—आशेर के परिवार समूह से;
यहोवा ने मूसा से कहा,
गमल्ली का पुत्र अम्मीएल—दान के परिवार समूह से;
वोप्सी का पुत्र नहूबी—नप्ताली परिवार समूह से;
उस रात डेरे के सब लोगों ने जोर से रोना आरम्भ किया।
“तब हम लोगों ने वह किया जो हमारे परमेश्वर यहोवा ने हमें आदेश दिया। हम लोगों ने होरेब पर्वत को छोड़ा और एमोरी लोगों के पहाड़ी प्रदेश की यात्रा की। हम लोग उन बड़ी और सारी भयंकर मरुभूमि से होकर गुजरे जिन्हें तुमने भी देखा। हम लोग कादेशबर्ने पहुँचे।