तब नप्ताली का परिवार समूह आया। एनान का पुत्र अहीरा उस दल का नेता था।
नप्ताली के परिवार समूह से—एनाम का पुत्र अहीरा।”
उसके ठीक बाद आशेर का परिवार समूह आया। ओक्रान का पुत्र पजीएल उस दल का नेता था।
जब इस्राएल के लोग एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते थे तब उनका यही ढंग था।