आशेर के परिवार समूह से—ओक्रान का पुत्र पगीएल;
दान के परिवार समूह से—अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर;
गाद के परिवार समूह से दूएल का पुत्र एल्यासाप;
उसके ठीक बाद आशेर का परिवार समूह आया। ओक्रान का पुत्र पजीएल उस दल का नेता था।
“आशेर का परिवार समूह दान के परिवार समुह के ठीक बाद अपना डेरा लगाएगा। आशेर के लोगों का नेता ओक्रान का पुत्र पगीएल है।