Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



एस्तेर 5:7

पवित्र बाइबल

एस्तेर ने कहा, “मैं यह माँगना चाहती हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

2 क्रॉस रेफरेंस  

जब वे दाखमधु पी रहे थे तभी महाराजा ने एस्तेर से फिर पूछा, “एस्तेर, कहो अब तुम क्या माँगना चाहती हो? कुछ भी माँग लो, मैं तुम्हें वही दे दूँगा। कहो तो वह क्या है जिसकी तुम्हें इच्छा है? तुम्हारी जो भी इच्छा होगी, वही मैं तुम्हें दूँगा। अपने राज्य का आधा भाग तक।”

यदि मुझे महाराज अनुमति दें और यदि जो मैं चाहूँ, वह मुझे देने से महाराज प्रसन्न हों तो मेरी इच्छा यह है कि महाराज और हामान कल मेरे यहाँ आयें। कल मैं महाराजा और हामान के लिये एक और भोज देना चाहती हूँ और उसी समय में यह बताऊँगी कि वास्तव में मैं क्या चाहती हूँ।”




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों