Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



उत्पत्ति 50:26

पवित्र बाइबल

यूसुफ मिस्र में मरा, जब वह एक सौ दस वर्ष का था। वैद्यों ने उसके शव को दफनाने के लिए तैयार किया और मिस्र में उसके शव को एक डिब्बे में रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

7 क्रॉस रेफरेंस  

इब्राहीम एक सौ पचहत्तर वर्ष की उम्र तक जीवित रहा।

याकूब मिस्र में सत्रह वर्ष रहा। इस प्रकार याकूब एक सौ सैंतालीस वर्ष का हो गया।

याकूब ने फ़िरौन से कहा, “बहुत से कष्टों के साथ मेरा छोटा जीवन रहा। मैं केवल एक सौ तीस वर्ष जीवन बिताया हूँ। मेरे पिता और उनके पिता मुझसे अधिक उम्र तक जीवित रहे।”

यूसुफ अपने पिता के परिवार के साथ मिस्र में रहता रहा। यूसुफ एक सौ दस वर्ष का होकर मरा।

बाद में यूसुफ उसके भाई और उसकी पीढ़ी के सभी लोग मर गए।

उसके बाद नून का पुत्र यहोशू मर गया। वह एक सौ दस वर्ष का था।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों