Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



उत्पत्ति 46:23

पवित्र बाइबल

दान का पुत्र: हूशीम।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

13 क्रॉस रेफरेंस  

राहेल ने कहा, “परमेश्वर ने मेरी प्रार्थना सुन ली है। उसने मुझे एक पुत्र देने का निश्चय किया।” इसलिए राहेल ने इस पुत्र का नाम दान रखा।

राहेल की दासी बिल्हा से उसके दो पुत्र थे: दान, नप्ताली।

वे याकूब की पत्नी राहेल से पैदा हुए उसके पुत्र थे। इस परिवार में चौदह व्यक्ति थे।

नप्ताली के पुत्र: यहसेल, गूनी, सेसेर शिल्लेम।

दान के परिवार समूह से युद्ध के लिये तैयार अट्ठाइस हजार छः सौ पुरुष थे।

दान, यूसुफ, बिन्यामीन, नप्ताली, गाद और आशेर थे।

शुप्पीम और हुप्पीम ईर के वंशज थे। हूशी अहेर का पुत्र था।

दान के परिवार समूह से—अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर;

पंक्ति में आखिरी तीन परिवार समूह अन्य सभी परिवार समूहों के लिए पृष्ठ रक्षक थे। ये दल दान के डेरे मे से थे। उन्होंने अपने झण्डे के साथ यात्रा की। पहला दल दान के परिवार समूह का था। अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर उस दल का नेता था।

दान के बारे में मूसा ने कहा: “दान सिंह का बच्चा है जो बाशान में उछला करता।”




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों