एसेर के तीन पुत्र थे: बिल्हान, जावान, अकान।
दीशोन, एसेर, दिशान। ये पुत्र अपने परिवारों के मुखिया थे।
दीशोन के चार पुत्र थे: हेमदान, एश्वान, यित्रान, करान।
दीशान के दो पुत्र थे: ऊस और अरान।
सेईर के पुत्र लोतान, शोबाल, सिबोन, अना, दीशोन, एसेर और दीशान थे।
एसेर के पुत्र बिल्हान, जावान और याकान थे। दीशोन के पुत्र ऊस और अरान थे।
लोगों ने मोसेरोत छोड़ा और बने—याकान में डेरे डाले।
लोगों ने बने—याकान छोड़ा और होर्हग्गिदगाद में डेरे डाले।