और उसका पुत्र इश्माएल खतना होने के समय तेरह वर्ष का था।
हाजिरा ने अब्राम के पुत्र को जन्म दिया। अब्राम ने पुत्र का नाम इश्माएल रखा।
अब्राम उस समय छियासी वर्ष का था जब हाजिरा ने इश्माएल को जन्म दिया।
इब्राहीम और उसके पुत्र का खतना उसी दिन हुआ।