अय्यूब, हिम की माता कौन है? आकाश से पाले को कौन उत्पन्न करता है?
परमेश्वर का श्वास बर्फ को रचता है, और सागरों को जमा देता है।
पानी जमकर चट्टान सा कठोर बन जाता है, और सागर की ऊपरी सतह जम जाया करती है।
“अय्यूब, जब सागर धरती के गर्भ से फूट पड़ा था, तो किसने उसे रोकने के लिये द्वार को बन्द किया था।
जब वे बर्फ से और पिघलते हुए हिम सा रूँध जाती है।